गर्मी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, देश के 161 बड़े जलाशयों में सिर्फ 35 फीसदी पानी बचा

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च से अप्रैल के बीच देश के 51 फीसदी जिलों में या तो बहुत कम बारिश हुई है या बिल्कुल भी नहीं हुई. ऐसे में जलाशयों में पानी की कमी और बढ़ती जा रही है.

गर्मी ने बढ़ाई किसानों की टेंशन, देश के 161 बड़े जलाशयों में सिर्फ 35 फीसदी पानी बचा
नई दिल्ली | Updated On: 26 Apr, 2025 | 10:29 AM

देश में भीषण गर्मी के बीच अब किसानों के सामने पानी की बड़ी चिंता खड़ी हो गई है. खेती-बाड़ी के लिए जरूरी जलाशयों का जलस्तर तेजी से घट रहा है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 161 बड़े जलाशयों में इस समय सिर्फ 35.5 फीसदी पानी बचा है. यानी तीन-चौथाई से ज्यादा जलाशयों में पानी आधे से भी कम रह गया है.

गर्मी से सूखने लगे जलाशय

गर्मी के साथ-साथ बारिश की भी भारी कमी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मार्च से अप्रैल के बीच देश के 51 फीसदी जिलों में या तो बहुत कम बारिश हुई है या बिल्कुल भी नहीं हुई. ऐसे में जलाशयों में पानी की कमी और बढ़ती जा रही है. पंजाब के जलाशय में तो सिर्फ 16 फीसदी पानी ही बचा है. राजस्थान और हिमाचल में भी हालात चिंताजनक हैं.

हर हिस्से में कम भंडारण

उत्तर भारत: 11 जलाशयों में सिर्फ 23 फीसदी पानी बचा है.

पूर्वी भारत: 27 जलाशयों में औसतन 31 फीसदीपानी है. बिहार और मिजोरम जैसे राज्यों में हालात और खराब हैं.

पश्चिम भारत: 50 जलाशयों में औसतन 39.5 फीसदी पानी है, जिसमें महाराष्ट्र सबसे नीचे है.

केंद्रीय भारत: मध्य प्रदेश में भले ही 48 फीसदी पानी बचा हो, लेकिन अन्य राज्यों में स्तर 40 फीसदी से भी नीचे है.

दक्षिण भारत: 45 जलाशयों में महज 31.8 फीसदी पानी बचा है. इन इलाकों में सिर्फ तमिलनाडु में स्थिति थोड़ी बेहतर है.

आगे और बिगड़ सकते हैं हालात

विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी अभी और तेज होगी और अगर जल्द बारिश नहीं हुई तो जलाशयों का स्तर और गिर सकता है. इससे खरीफ फसलों की तैयारी और पीने के पानी की आपूर्ति पर असर पड़ सकता है. किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह एक बड़ी चेतावनी है.

Published: 26 Apr, 2025 | 08:51 AM

Topics: