इन 4 फसलों के किनारे भूलकर भी न लगाएं पॉपुलर के पौधे, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

पॉपुलर के पौधे बड़ी मात्रा में पानी सोखते हैं, जिससे फसल को ज़रूरी नमी नहीं मिलती और उत्पादन घट जाता है.

इन 4 फसलों के किनारे भूलकर भी न लगाएं पॉपुलर के पौधे, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
Noida | Published: 6 Mar, 2025 | 12:48 PM

खेत के आसपास किसी भी पौधे को लगाने से पहले किसान को उसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि कई पेड़-पौधे ऐसे होते हैं जो आपकी पूरी फसल को खराब कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकता है.

इस पौधे को पॉपुलर (Poplar) नाम से जाना जाता है. ये पौधे तेज़ी से बढ़ने वाले पेड़ होते हैं. इसका उपयोग कागज़ उद्योग और लकड़ी के अन्य उत्पादों को बनाने के लिए किया जाता है. किसान अक्सर बिना जानकारी के इस पौधे को खेतों में लगा लेते हैं. ये पौधे खेत का पानी और पोषक तत्व खींच लेते हैं, जिससे फसलों की उपज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

 4 फसलें जिनके किनारे पॉपुलर के पौधे नहीं लगाने चाहिए:

गेहूं
पॉपुलर के पौधे बड़ी मात्रा में पानी सोखते हैं, जिससे गेहूं की फसल को ज़रूरी नमी नहीं मिलती और उत्पादन घट जाता है.

धान
धान की फसल को पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है. पॉपुलर के पौधे ज़मीन की नमी को सोख लेते हैं, जिससे धान की वृद्धि पर असर पड़ता है.

गन्ना
गन्ना एक लंबी अवधि की फसल है जिसे अधिक पानी और पोषक तत्वों की ज़रूरत होती है. पॉपुलर के पौधे ज़मीन से पानी के साथ-साथ सभी पोषक तत्व भी खींच लेते हैं, जिससे गन्ने की उपज कम हो जाती है.

मक्का
मक्का को अच्छी मिट्टी और नमी की जरूरत होती है. पॉपुलर के पौधे आसपास के क्षेत्र की मिट्टी को सुखा देते हैं और इससे मक्का की उपज पर विपरीत असर पड़ता है.

फसलों को नुकसान होने का कारण:

Topics: