किसान ने पीएम कुसुम योजना की हकीकत बताई, सोलर पंप पर ऐसा दिया रिएक्शन
किसान राजीव कुमार मौर्य ने कहा कि हमने सोलर पंप लगवाया है. कृषि अधिकारी ने पूछा तो किसान ने बताया कि उनका सोलर पंप पांच हॉर्स पॉवर का है.

केंद्र सरकार किसानों के वित्तीय खर्च को घटाने के लिए कृषि कार्यों में सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने को बढ़ावा दे रही है. इसी के तहत पीएम कुसुम योजना चलाई जा रही है. योजना के तहत किसानों को सिंचाई कार्यों के लिए सोलर पंप लगाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी बड़ी संख्या में किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं. बरेली के किसान राजीव कुमार मौर्य ने योजना की हकीकत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने यहां सोलर पंप लगवाया है, जिससे उन्हें काफी फायदा पहुंच रहा है. इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी मिला है.
बरेली के किसान ने बताए सोलर पंप के फायदे
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के ग्राम बिछुरैया सिरसा के किसान राजीव कुमार मौर्य के यहां पीएम कुसुम योजना के तहत लगाए गए सोलर पंप का सत्यापन करने कृषि अधिकारी पहुंचे. किसान ने अधिकारियों को बताया कि सोलर पंप लगवाने पर उसे 60 फीसदी का अनुदान मिला है. किसान ने कहा कि फसलों की सिंचाई के लिए अब न तो बिजली का इंतजार करना पड़ता है और न ही डीजल के लिए पैसा खर्चा करना पड़ता है.
बिजली और डीजल का खर्चा बचा
किसान राजीव कुमार मौर्य ने कहा कि हमने सोलर पंप लगवाया है. कृषि अधिकारी ने पूछा तो किसान ने बताया कि उसका सोलर पंप पांच हॉर्स पॉवर का है. उन्होंने कहा कि सोलर पंप लगवाने से सिंचाई के लिए पानी की लिमिट देखनी नहीं पड़ती है, जितना मर्जी हो फसल में अब पानी लगा सकते हैं. सिंचाई बढ़िया से हो जाती है और सही टाइम पर भी हो जाती है. उन्होंने कहा कि अब बिजली का भी इंतजार नहीं करना पड़ता है.
गोभी समेत कई सब्जियों की खेती कर रहे
किसान ने बताया कि पीएम कुसुम योजना के जरिए सोलर पंप लगाने से उन्होंने इस बार कई सब्जी फसलों की खेती की है. किसान ने बताया कि इस बार उन्होंने गोभी, पत्ता गोभी, भूल गोभी, बैंगन धनिया की खेती की है. उन्होंने कहा कि सिंचाई की दिक्कत खत्म होने से वह अब कई तरह की सब्जियां उगा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब खेती में लाभ भी बढ़ा है क्योंकि फसल उत्पादन ठीक होने लगा है.
पीएम कुसुम योजना के लिए आवेदन का तरीका
पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप लगवाने के लिए किसान पीएम कुसुम योजना (PM-KUSUM) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या फिर टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 पर कॉल कर सकते हैं.