गन्ना, आलू समेत इन फसलों में यूपी नंबर वन, कृषि विकास दर बढ़कर 13 फीसदी के पार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में गन्ना बिक्री को बेहतर करने के लिए 38 चीनी मिलों का विस्तार किया गया है. वर्तमान में 122 चीनी मिलें प्रदेश में चल रही है.

गन्ना, आलू समेत इन फसलों में यूपी नंबर वन, कृषि विकास दर बढ़कर 13 फीसदी के पार
Lucknow | Updated On: 24 Mar, 2025 | 04:37 PM

उत्तर प्रदेश गन्ना, आलू समेत एथेनॉल उत्पादन और खाद्यान्न उत्पादन में यूपी पहले स्थान पर पहुंच गया है. इसकी वजह से यूपी की कृषि विकास दर 13 फीसदी के पार पहुंच गई है. यह बातें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 8 साल पूरे होने पर कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के विकास के लिए 8 साल के दौरान 36 चीनी मिलों को विस्तारित किया गया है. जबकि, राज्य में 3 नई चीनी मिलों को खोला गया है. जबकि, बाढ़ से 32 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को बचाने में सफलता मिली है. इससे किसानों को भारी नुकसान से बचाया गया है.

कृषि विकास दर में उछाल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सरकार के 8 साल पूरे होने पर विकास कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कृषि विकास की जो दर थी, वह वर्ष 2016-17 तक केवल 5 फीसदी के आसपास थी. सीएम ने कहा कि आज यह कृषि विकास दर बढ़कर 13.5 फीसदी से अधिक हुई है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में इसके चलते आज 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था वर्ष 2017 के पहले देश के अंदर 6वें-7वें स्थान पर थी. उत्तर प्रदेश आज देश की नंबर-2 अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है.

6 चीनी मिलें फिर से शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 8 वर्षों के दौरान राज्य में गन्ना विकास और गन्ना किसानों को अधिक कीमतों को दिलाने के लिए जोरदार प्रयास किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान 3 नई चीनी मिलों की स्थापना की गई है. जबकि, बंद चल रहीं 6 चीनी मिलों फिर शुरू कराया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य में गन्ना बिक्री को बेहतर करने के लिए 38 चीनी मिलों का विस्तार किया गया है. वर्तमान में 122 चीनी मिलें प्रदेश के अंदर क्रियाशील हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 से अब तक गन्ना किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक के गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है.

32 लाख हेक्टेयर खेती को बाढ़ से बचाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 8 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश में 32 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि को बाढ़ से बचाने में सफलता मिली है. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत हर अन्नदाता किसान को, उनके परिवार के सदस्यों को, बंटाईदार को भी हम लोगों ने 5 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 के बीच केवल 8.44 लाख विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. वहीं, बीते 8 वर्षों में 1.65 करोड़ गरीबों को निशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं.

आलू, गन्ना और खाद्यान्न उत्पादन में नंबर वन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य खाद्यान्न उत्पादन, गन्ना उत्पादन, आलू उत्पादन, एथेनॉल उत्पादन में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि बैंकों से प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग, GST रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या, GEM पोर्टल से खरीद-फरोख्त, कौशल विकास की नीति को लागू करने में सबसे आगे है. सरकारी योजनाओं पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम स्वामित्व योजना, पीएम अटल पेंशन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम जनधन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में भी उत्तर प्रदेश आज देश में नंबर-1 पर है.

Published: 24 Mar, 2025 | 04:35 PM

Topics: