कीटों के कहर से काली मिर्च की फसल चौपट, भारी नुकसान से किसान संकट में

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बाढ़ और कीड़ों की समस्या ने केरल में काली मिर्च की उपज पर बुरा असर डाला है.

कीटों के कहर से काली मिर्च की फसल चौपट, भारी नुकसान से किसान संकट में
Noida | Updated On: 3 Apr, 2025 | 06:32 PM

काली मिर्च में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले राज्य केरल के किसान उपज में गिरावट को लेकर परेशान हैं. दरअसल, यहां के काली मिर्च किसान पहले बाढ़ से परेशान रहे और बाद में कीटों के हमलों ने फसल को चौपट कर दिया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार इसकी वजह से फसल उत्पादन में 10 फीसदी तक की गिरावट देखी गई है.

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में बताया कि बाढ़ और कीड़ों की समस्या ने केरल में काली मिर्च की उपज पर बुरा असर डाला है. काली मिर्च के उत्पादन में सबसे अहम योगदान केरल का है. यहां पर अनुमानित उपज पर आठ से दस फीसदी की गिरावट आई है. जबकि, काली मिर्च किसानों को बाढ़ और कीटों के सड़ने की वजह से पैरों की स्किन में दिक्कतें देखने को मिल रही हैं. केरल में काली मिर्च के उत्पादन में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचा है.

10 साल में काली मिर्च उत्पादन 25 फीसदी गिरा

कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य में काली मिर्च की खेती का क्षेत्र 2014-15 में 85,431 हेक्टेयर से 15 फीसदी घटकर 2023-24 में 72,669 हेक्टेयर हो गया. यह उत्पादन में 25 फीसदी की गिरावट के तौर पर दिखा, जो 40,690 टन से घटकर 30,798 टन हो गया. उन्होंने कहा कि काली मिर्च किसान फसल उत्पादन में गिरावट से आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक मदद की जा रही है.

केरल ने झेला था बाढ़ का कहर

2018 और 2019 के दौरान अप्रत्याशित बाढ़ ने केरल पर बुरा असर डाला था. इसकी वजह से काली मिर्च का उत्पादन भी प्रभावित हुआ. बाढ़ की वजह से किसानों में फसल को लेकर रुचि कम हुई, जिसका असर कम पैदावार के रूप में सामने आया. इस दौरान कीमतों में आई गिरावट ने भी किसानों को काली मिर्च की खेती से अलग होने पर मजबूर किया. मंत्री ने कहा कि बाद के वर्षों में 2021-22 तक कम कीमतें जारी रहीं, जिससे काली मिर्च के क्षेत्र में गिरावट आई.

किसानों को वित्तीय मदद दी जा रही

काली मिर्च के किसानों की मदद के प्रयसों पर मंत्री ने कहा कि सरकार ने काली मिर्च सहित बागवानी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए केरल राज्य बागवानी मिशन के माध्यम से कार्यक्रम लागू किए हैं. इसमें गुणवत्तापूर्ण रोपण सामग्री का वितरण, क्षेत्र का विस्तार, नए उद्यानों की स्थापना, पुराने उद्यानों का कायाकल्प और पुनर्वास, संवर्धन, फसल कटाई के बाद प्रबंधन, बाजार यार्ड का विकास आदि शामिल हैं. इसके अलावा उच्च तकनीक नर्सरी की स्थापना, काली मिर्च के बगीचों के लिए पुनर्वास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

21 मसाला फसलों की उन्नत किस्में विकसित कीं

मंत्री ने कहा कि भारतीय मसाला अनुसंधान संस्थान कोझिकोड (IISR) मसालों पर 21 ऐसी किस्में विकसित हैं, जो ज्यादा उपज देने वाली हैं. इनमें रोग प्रतिरोधी क्षमता है और ये किस्में 70 फीसदी उत्पादन क्षेत्रों में इस्तेमाल हो रही हैं. इन सबसे उत्पादकता में और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि इन उन्नत किस्मों को किसानों तक पहुंचाया जा रहा है.

Published: 3 Apr, 2025 | 06:32 PM

Topics: