ऑर्गेनिक दाल-अनाज और मसालों की सप्लाई बढ़ेगी, नोएडा में NCOL का पैकेजिंग सेंटर शुरू

सहकारिता सचिव ने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने की NCOL की यात्रा में इस पहल को एक प्रमुख मील का पत्थर बताया.

ऑर्गेनिक दाल-अनाज और मसालों की सप्लाई बढ़ेगी, नोएडा में NCOL का पैकेजिंग सेंटर शुरू
नोएडा | Updated On: 25 Apr, 2025 | 10:28 PM

देश में ऑर्गेनिक  खेती को बढ़ावा देने और देश को ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. देश के सहकारिता मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (NCOL) की अत्याधुनिक पैकेजिंग सुविधा का उद्घाटन किया गया. सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने एनसीओएल का उद्घाटन किया. यहां दालों और जैविक खाद्य उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला की पैकेजिंग की जाएगी. सहकारिता मंत्रालय की इस पहल से देश के किसानों को भी काफी फायदा होगा. किसान अपनी उपज अच्छे दामों में बेच सकेंगे और यहां उनकी फसल अच्छी पैकेजिंग के साथ बाजाग में बिकेगी. सरकार की इस पहल से देश के किसानों का रूझान ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ेगा.

क्या है NCOL का लक्ष्य

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी ने NCOL के लक्ष्य पर बात करते हुए कहा कि NCOL का लक्ष्य किसानों ऑर्गेनिक खेती के प्रति उनकी कड़ी मेहनत का प्रीमियम मूल्य दिलाना और जैविक खाद्य को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सस्ता और सुलभ बनाना है.NCOL किसानों को सशक्त बनाने पूरे भारत में वास्तविक जैविक उत्पादों तक बाजार की पहुँच बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. भारत ऑर्गेनिक्स एक स्वस्थ भारत के लिए सभी को स्वस्थ भोजन सुलभ करा रहा है.

ऑर्गेनिक खेती को मिल रहा प्रोत्साहन

सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. भूटानी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा ऑर्गेनिक उत्पादक देश बनाने का सपना देखा है. इसी के चलते सहकारी क्षेत्र में होने के कारण, NCOL अपने उद्यम का लाभ अपने सदस्य किसानों तक पहुंचा रहा है, जिससे किसानों को अधिक से अधिक ऑर्गेनिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है .सहकारिता सचिव ने ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ ब्रांड के तहत उच्च गुणवत्ता वाले, ऑर्गेनिक उत्पादों को बढ़ावा देने और वितरित करने की NCOL की यात्रा में इस पहल को एक प्रमुख मील का पत्थर बताया.

दिल्ली-एनसीआर में 200 से ज्यादा आउटलेट्स

बता दें कि दालों, अनाजों, मसालों और स्वीटनर्स सहित 21 ऑर्गेनिक उत्पादों के साथ, भारत ऑर्गेनिक्स दिल्ली एनसीआर में 200 से अधिक सफल आउटलेट्स के माध्यम से उपलब्ध है. इसके साथ ही इसे स्विगी, ब्लिंकिट, बिगबास्केट, अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट आदि जैसे प्रमुख ई-कॉमर्स और क्यू-कॉम प्लेटफ़ॉर्म पर भी लॉन्च किया जा रहा है.यह सभी एनसीसीएफ और नैफेड आउटलेट्स पर भी उपलब्ध है, जो NCOL के प्रमोटर सदस्य हैं. भारत ऑर्गेनिक्स जल्द ही सभी रिलायंस आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

Published: 26 Apr, 2025 | 08:30 AM

Topics: