सब्जी उगाने के लिए करें इस दवा का इस्तेमाल, पौधों को बनाएगी जड़ से मजबूत
ह्यूमिक, फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पौधे में नई जान फूंक देती है. पानी में घुलनशील पौधों के विकास के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस अहम भूमिका निभाती है.

अगर घर या खेत में सब्जियां, फल , फूल उगाते हैं तो आपके लिए जरूरी है कि आप फसल पर सही उर्वरक का इस्तेमाल करें. इफको की ऐसी ही एक दवा है जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाती है. इस दवा का नाम है इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस. इफको के अनुसार यह उर्वरक पौधे की जड़ों को मजबूत करती है और कीटों-रोगों से उसकी सुरक्षा करती है.कई बार सही उर्वरक की कमी के कारण किसानों की फसल खराब हो जाती है. ऐसे में किसान को बड़ा नुकसान झेलना पड़ता है. लेकिन इफको की इस दवा से किसान फसलों को सही उर्वरक दे सकते हैं. तो चलिए बात कर लेते हैं कि कैसे काम करती है इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस .
रेतीली और चिकनी मिट्टी में है असरदार
इफको ह्यूमिविक पावर प्लस रेतीली और चिकनी मिट्टी में काम करती है. यह दवा मिट्टी में मौजूद छोटे जैविक प्रक्रिया को बढ़ाता है जिसके चलते पौधे स्वस्थ रहते हैं. इसके इस्तेमाल से जमीन में नमी बनी रहती है, साथ ही पौधों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है.
HUMIVI-K makes crop stronger from roots
इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस के फायदे
ह्यूमिक, फुल्विक और पौटैशियम को मिलाकर बनी ह्यूमिविक पावर प्लस उर्वरक पौधे में नई जान फूंक देती है. पानी में घुलनशील पौधों के विकास के लिए इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस अहम भूमिका निभाती है. यह उर्वरक मिट्टी के सूक्ष्म जीवों की क्रिया को बढ़ाता है, जिससे जमीन की भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में बढ़त हो जाती है.इसके इस्तेमाल से जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहती है जिसके कारण पौधे की जड़ों का विकास अच्छा होता है. इसके साथ ही पौधे के तेज विकास से उसके फल, फूल देने की क्षमता और क्वालिटी बेहतर होती है.
कैसे करें इसका इस्तेमाल
फसलों पर इफको ह्यूमिविक पॉवर प्लस को इस्तेमाल करने के लिए इसे 1 से 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करें.आप चाहें तो ह्यूमिविक पावर प्लस को 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर ड्रिप के जरिए पौधों पर इसका स्प्रे कर सकते हैं. बता दें कि आप इसका इस्तेमाल मिट्टी में 500 से 1000 ग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से कर सकते हैं. आप चाहें तो अपने नजदीकी इफको बाजार केंद्र से इसे खरीद सकते हैं.