मीठे और पुराने बीजों का संरक्षण शुरू, भारत ब्रांड में 100 फीसदी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट बिक रहे
भारत ब्रांड के तहत केंद्र सरकार सस्ती दरों पर ग्राहकों को करीब दर्जन भर उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये उत्पाद 100 फीसदी ऑर्गनिक हैं.

केंद्र सरकार भारत ब्रांड नाम से सस्ती दर पर खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत ब्रांड नाम से लोगों को 100 फीसदी ऑर्गेनिक प्रोडक्ट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इन उत्पादों की बिक्री सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए देशभर में 8000 से अधिक स्टोर्स के जरिए की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के कृषि उत्पादों बिक्री बढ़ाने के लिए 3 सहकारी समितियां बनाई जाएंगी, इनकी मदद से कृषि उत्पादों का निर्यात बढ़ाया जाएगा.
भारत ब्रांड में ऑर्गेनिक उत्पाद बिक रहे – अमित शाह
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारत ब्रांड के तहत केंद्र सरकार सस्ती दरों पर ग्राहकों को करीब दर्जन भर उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये उत्पाद ऑर्गनिक तरीके से उगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी जैविक लिमिटेड (NCOL) के जरिए भारत ब्रांड के रूप में ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रमाणीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘भारत ब्रांड’ के नाम से देशभर में 100 फीसदी ऑर्गेनिक उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन उत्पादों को सहकारी समितियों के साथ ही देशभर में 8000 स्टोर्स के जरिए लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
कृषि उत्पादों के लिए 3 नई सहकारी समितियां बनाईं
केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने राष्ट्रीय स्तर की तीन नई सहकारी समितियां बनाने का काम किया है जो बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के साथ लगभग 8 हजार पैक्स जुड़ चुके हैं और इनके जरिए हमारे किसानों के कृषि उत्पाद विदेशों में निर्यात किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक NCEL के जरिए दुनियाभर के बजारों में 12 लाख टन सामग्री बेचकर इसका मुनाफा सीधा किसानों के खातों में जमा हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (BBSSL) के जरिए हमारे पारंपरिक और मीठे बीजों का संरक्षण और संग्रहण कर इन्हें संरक्षित किया जा रहा है.
भारत ब्रांड की चना, मूंग, मसूर दाल सस्ती
केंद्र सरकार ने भारत ब्रांड के तहत खाद्य उत्पादों की बिक्री 2023 में शुरू की थी. 2023 में भारत ब्रांड के तहत सबसे पहले चना की बिक्री शुरू की गई थी. अब मसूर और मूंग को भी सस्ती दर में उपलब्ध कराने के लिए बिक्री सूची में शामिल किया गया है. सरकार चना दाल की बाजार में औसत कीमत 88 रुपये प्रति किलो की तुलना में 28 रुपये प्रति किलो सस्ती दर पर उपलब्ध करा रही है. भारत ब्रांड के तहत हाल ही में मूंग और मसूर दाल को भी बिक्री के लिए शामिल किया गया है. उपभोक्ताओं को मूंग दाल 89 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध होगी. सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 21 मार्च 2025 को मूंग दाल की बाजार में औसत कीमत 112 रुपये प्रति किलो है. भारत ब्रांड में आटा की बिक्री भी की जाती है.