मूंगफली की हैं कई खास किस्में, जानिए आपके खेत के लिए कौन सी है बेस्ट

मूंगफली की खेती भौगोलिक स्थिति, मौसम और मिट्टी के अनुसार की जाती हैं. मूंगफली की प्रमुख किस्मों में रनर, वर्जीनिया, स्पेनिश और वेलेंसिया शामिल हैं

मूंगफली की हैं कई खास किस्में, जानिए आपके खेत के लिए कौन सी है बेस्ट
नई दिल्ली | Published: 16 Apr, 2025 | 02:36 PM

भारत में मूंगफली न केवल एक प्रमुख तिलहन फसल है, बल्कि किसानों की कमाई का महत्वपूर्ण स्रोत भी है. देश के अलग-अलग हिस्सों में इसकी कई किस्मों की खेती की जाती है. ये खेती भौगोलिक स्थिति, मौसम और मिट्टी के अनुसार की जाती हैं. मूंगफली की प्रमुख किस्मों में रनर, वर्जीनिया, स्पेनिश और वेलेंसिया शामिल हैं, लेकिन इसके अलावा कई भारतीय किस्में भी किसानों के बीच लोकप्रिय हो रही हैं.

भारतीय किस्मों में कादिरी, BG, कुबेर, GAUG, PG, T, चंद्रा, चित्रा, कौशल, प्रकाश और अंबर जैसी किस्में शामिल हैं, जो अधिक उपज और रोग से अपने बचाव के लिए भी जानी जाती हैं.

प्रमुख किस्मों पर एक नजर:

गंगापुरी: कम समय में अधिक उत्पादन देने वाली किस्म, जो विशेष रूप से कम अवधि वाले क्षेत्रों के लिए उपयुक्त मानी जाती है.

अंबर: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए बेहतर, अच्छी उपज और क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध है.

नंबर 13: ये किस्म रेतीली जमीन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है.

आरजी 382: खरीफ मौसम में उपयुक्त किस्म, जो बारिश के मौसम में अच्छी उपज देती है.

एचएनजी 123: ये गुच्छेदार स्वरूप वाली किस्म होती है. इसे घने रोपण में भी सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है.

आरजी 425: विशेष रूप से राजस्थान जैसे क्षेत्रों के खरीफ सीजन के लिए विकसित किस्म है.

आरजी 510: ये विस्तारी वर्ग की किस्म होती है, जो बड़े खेतों के लिए उपयुक्त है.

TG-37-A: साल में दो बार बोई जा सकने वाली किस्म, जो किसानों को निरंतर उत्पादन की सुविधा देती है.

खेती की विशेषताएं

मूंगफली की खेती के लिए बोल्ड (रनर), जावा (स्पेनिश) और रेड नेटल किस्में मुख्य रूप से इस्तेमाल में लाई जाती हैं. रनर किस्म सबसे अधिक प्रचलित है, जिसे अधिकतर व्यावसायिक खेती में अपनाया जाता है. मूंगफली की खेती में दो फसल चक्र, पहला मई में रबी और दूसरा अक्टूबर में खरीफ अपनाया जाता हैं, जिससे साल भर इसकी आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है.

मूंगफली न केवल तेल उत्पादन का एक प्रमुख स्रोत है, बल्कि यह पोषण और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने में भी मददगार होती है. बदलते मौसम और बढ़ती मांग के बीच, मूंगफली की एडवांस किस्मों की खेती किसानों के लिए मुनाफे के नए रास्ते खोज रही है.

Topics: