दुधारू पशुओं को सही मात्रा में पानी देना क्यों जरूरी? जानें सही समय और मात्रा

पशुपालकों को सबसे पहले ये समझ लेना चाहिए कि दुधारू पशु की पानी की जरूरत उसकी उम्र, शरीर के आकार और मौसम के अनुसार बदलती रहती है.

दुधारू पशुओं को सही मात्रा में पानी देना क्यों जरूरी? जानें सही समय और मात्रा
Published: 24 Feb, 2025 | 08:56 AM

पशुपालन करने वाले किसानों के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि उनके दुधारू पशुओं को कब और कितनी मात्रा में पानी देना चाहिए. अधिक या कम पानी देने से पशुओं की सेहत और दूध उत्पादन पर असर पड़ सकता है. सही मात्रा में पानी देना पाचन तंत्र को मजबूत करने, शरीर का तापमान नियंत्रित रखने और दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी है. आइए जानते हैं दुधारू पशुओं को कितनी मात्रा में पानी देना चाहिए?

कितना दें पानी

पशुपालकों को सबसे पहले ये समझ लेना चाहिए कि दुधारू पशु की पानी की जरूरत उसकी उम्र, शरीर के आकार और मौसम के अनुसार बदलती रहती है. जैसे सामान्य दिनों में गाय और भैंस 30-50 लीटर पानी पीती हैं. गर्मी के मौसम में 40-60 लीटर, गर्भवती गाय-भैंस सामान्य से 20% अधिक पानी, और बछड़े अपनी उम्र के अनुसार 5-15 लीटर पानी प्रतिदिन पीते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि अगर पशुओं को जरूरत से कम पानी मिलेगा, तो उनका पाचन तंत्र प्रभावित होता है, जिससे दूध उत्पादन में कमी आ सकती है.

दुधारू पशुओं को पानी पिलाने का सही समय

पशुओं को दिन में तीन बार पानी देना सबसे अच्छा माना जाता है, ताकि उनका शरीर हाइड्रेटेड रहे और वे स्वस्थ बने रहें.
सुबह: पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और खाना अच्छे से पचता है.
दोपहर: गर्मी के मौसम में दोपहर में पानी देने से हीट स्ट्रेस से बचाव होता है.
शाम: दूध निकालने से पहले पानी देने से दूध उत्पादन में कमी नहीं आती.

ज्यादा पानी देने के नुकसान

गाय-भैंस को ज्यादा पानी देने से पाचन तंत्र कमजोर हो सकता है, जिससे डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बार-बार पेशाब आने से शरीर में कमजोरी आ सकती है और ज्यादा पानी से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे दूध उत्पादन पर असर पड़ता है. जरूरत से ज्यादा पानी देने से पेट में सूजन और अन्य बीमारियां हो सकती हैं.

इसलिए जरूरी है कि दुधारू पशुओं को सही मात्रा में, साफ और ताजा पानी दिया जाए. सही देखभाल से न केवल पशु स्वस्थ रहेंगे बल्कि दूध उत्पादन भी बढ़ेगा, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा.