गर्मी में मछलियों को क्या खिलाएं? जानें फिश फार्मिंग के अहम टिप्स

जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है, इससे मछलियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. यहां मछलीपालकों को गर्मी से मछलियों को बचने के लिए कुछ उपाय बताए जा रहे हैं.

गर्मी में मछलियों को क्या खिलाएं? जानें फिश फार्मिंग के अहम टिप्स
नोएडा | Updated On: 18 Apr, 2025 | 10:49 PM

गर्मी के मौसम में मछली पालन में खास ध्यान रखने की जरूरत होती है. बढ़ते तापमान से मछलियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और यदि ध्यान न दिया जाए तो मछलियां बीमार भी हो सकती हैं. इस मौसम में मछलियों की खुराक और पानी की स्थिति पर विशेष ध्यान रखना जरूरी होता है. लापरवाही मछलीपालकों को भारी पड़ सकती है. इसलिए फिश केयर जरूरी है.

गर्मी में मछलियों को खिलाएं गुड़

गर्मी में मछलियों को सूखा चारा न दें, क्योंकि यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है. एक्सपर्टों का मानना है कि इसके बजाय, एक लीटर मीठे पानी में 100 ग्राम गुड़ घोलें और उसमें 2-3 ग्राम विटामिन सी मिलाकर मछलियों को खिलाएं. इससे मछलियों की सेहत ठीक रहती है और वे गर्मी के मौसम में अच्छे से पचाने में सक्षम होती हैं. यह तरीका मछली पालन में किसी भी परेशानी से बचने में मदद करता है.

खाना देने की सही मात्रा

एक्सपर्टों की माने तो गर्मी के दिनों में मछलियों को देने वाले खाने की मात्रा को कम कर देना चाहिए. खासकर दोपहर के वक्त, मछलियों को 10 प्रतिशत से ज्यादा खाना न दें. सुबह, शाम और रात को मछलियों को लगभग 30-30 प्रतिशत खाना दिया जा सकता है. इससे मछलियां अच्छे से पचाने में सक्षम होती हैं और उनका स्वास्थ्य बना रहता है.

तालाब की सफाई और पानी का ध्यान रखें

गर्मी में तापमान बढ़ने से मछलियों के लिए तालाब का पानी भी ज्यादा गर्म हो सकता है. ऐसे में तालाब में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव करना चाहिए, जिससे ऑक्सीजन लेवल बना रहता है और मछलियां मरने से बचती हैं. इसके अलावा तालाब में चूने का छिड़काव भी करना जरूरी है. क्योंकि चूना पानी के ऑक्सीजन स्तर को बेहतर बनाता है. इसमें ध्यान देने की बात यह रहती है कि चूने को 24 घंटे पहले भिगोकर पूरे तालाब में छिड़काव करना चहिए और अगर पानी हरा हो जाए तो चारे की मात्रा कम कर दें.

मछलियों की संख्या पर ध्यान रखें

गर्मी में मछलियों की संख्या पर भी ध्यान देना जरूरी है. तालाब में ज्यादा मछलियां होने से ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे मछलियों को नुकसान हो सकता है. अगर तालाब में बहुत ज्यादा मछलियां हैं, तो कुछ मछलियों को दूसरे तालाब में शिफ्ट कर दें.

Published: 19 Apr, 2025 | 09:00 AM

Topics: