सावधान! कहीं आप भी तो नहीं रखते फ्रिज में अंडे, अगर हां तो पढ़िए खबर
फ्रिज में अंडे को लंबे समय तक रखने से उनका स्वाद और बनावट बदल सकती है. ठंडी तापमान के कारण अंडे का स्वाद फीका पड़ सकता है और उनकी ताजगी कम हो जाती है.

आमतौर पर हम सभी अंडों को ताजा बनाए रखने के लिए उन्हें फ्रिज में रखते हैं, लेकिन क्या यह तरीका वाकई सही है? आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अंडों को फ्रिज में रखना उनकी क्वालिटी और स्वाद पर नकारात्मक असर डाल सकता है. इसके अलावा, फ्रिज में रखने से अंडों की बनावट में भी बदलाव हो सकता है. आइए जानते हैं कि फ्रिज में अंडे रखने से कौन से नुकसान हो सकते हैं.
स्वाद और बनावट पर असर
फ्रिज में अंडे को लंबे समय तक रखने से उनका स्वाद और बनावट बदल सकती है. ठंडी तापमान के कारण अंडे का स्वाद फीका पड़ सकता है और उनकी ताजगी कम हो जाती है. इससे अंडे खाने में उतने स्वादिष्ट नहीं लगते.
बैक्टीरिया का खतरा
फ्रिज में तापमान कम होता है, लेकिन इस तापमान पर साल्मोनेला जैसे हानिकारक बैक्टीरिया अंडों की सतह पर पनप सकते हैं. ये बैक्टीरिया आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं, खासकर अगर अंडे बहुत समय तक फ्रिज में रखे जाएं.
अंडे के छिलके पर असर
अंडे के छिलके में छोटे-छोटे बारीक छेद होते हैं, जिनसे बैक्टीरिया अंदर प्रवेश कर सकते हैं. जब अंडे को फ्रिज में रखा जाता है, तो तापमान में बार-बार बदलाव होता है, जिससे यह छिलका कमजोर हो सकता है और बैक्टीरिया आसानी से अंदर घुस सकते हैं.
परत का नुकसान
अंडों के ऊपर एक प्राकृतिक सुरक्षा परत होती है, जो अंडे को खराब होने से बचाती है. लेकिन फ्रिज में रखने से यह परत कमजोर हो सकती है, जिससे अंडे जल्दी खराब हो सकते हैं. इस परत का नुकसान अंडों की ताजगी और सुरक्षा को कम कर देता है.
बेकिंग के लिए सही नहीं
अगर आप बेकिंग करने के लिए अंडे का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो ठंडे अंडे उपयुक्त नहीं होते. ठंडे अंडे आसानी से फट सकते हैं और मिश्रण में सही तरीके से नहीं घुलते, जिससे बेकिंग की प्रक्रिया पर असर पड़ता है और रिजल्ट सही नहीं आते.
कमरे के तापमान पर बेहतर संरक्षण
अंडे को सामान्य तापमान पर रखना अधिक फायदेमंद होता है. सामान्य तापमान पर अंडे ताजे रहते हैं और उनका स्वाद और पोषण बरकरार रहता है. फ्रिज के मुकाबले, कमरे के तापमान पर अंडे ज्यादा सुरक्षित रहते हैं और ज्यादा समय तक ताजे रहते हैं.