Sheep Farming: खेरी भेड़ को मिली नई पहचान, अनोखी खासियतों ने पशुपालकों को किया दीवाना
यह नस्ल पशुपालकों की सूझबूझ और मेहनत से विकसित हुई है. हाल ही में खेरी नस्ल को राज्य की 9वीं भेड़ नस्ल के रूप में मान्यता दी गई है.

राजस्थान में भेड़ पालन को नया आयाम मिला है. हाल ही में खेरी नस्ल को राज्य की 9वीं भेड़ नस्ल के रूप में मान्यता दी गई है. यह नस्ल बिना किसी वैज्ञानिक अनुसंधान के, सिर्फ पशुपालकों की सूझबूझ और मेहनत से विकसित हुई है. खेरी भेड़ अपनी अनोखी खूबियों के साथ पशुपालकों का दिल जीत रही है. कम खर्च में अच्छी कमाई दिलाने वाली यह नस्ल हर किसी के लिए नई उम्मीद बन रही है. आइए, जानते हैं इस नस्ल की कहानी और इसके फायदे.
कहां से आई खेरी नस्ल?
खेरी भेड़ राजस्थान के जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, जोधपुर और बीकानेर जैसे इलाकों में पाई जाती है.स्थानीय पशुपालक बताते हैं कि इस नस्ल का जन्म मध्य प्रदेश और गुजरात की भेड़ों के साथ स्थानीय भेड़ों की क्रॉस ब्रीडिंग से हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि पशुपालक अपनी भेड़ों को इन राज्यों में ले जाते थे, जहां उनकी संतानों में दोनों नस्लों की खूबियां मिलीं. यही संतानें अब खेरी नस्ल कहलाती हैं. यह प्रक्रिया पिछले 30-35 सालों से चल रही थी, लेकिन हाल ही में इसे आधिकारिक पहचान मिली.
खेरी भेड़ की खासियत
खेरी भेड़ की कुछ खूबियां इसे बाकी नस्लों से अलग बनाती हैं. चलिए जानते हैं-
- इस नस्ल के भेड़ें लंबी और सुंदर होती हैं, जिन्हें देखते ही पहचान लिया जाता है.
- ये भेड़ें लंबी दूरी तक बिना थके चल सकती हैं, जो पशुपालकों के लिए बड़ी राहत है.
- इस नस्ल की खासियत यह है कि चाहे गर्मी हो, सर्दी हो या बारिश, ये हर मौसम में ढल जाती हैं.
- चारा और पानी कम होने पर भी ये भेड़ें स्वस्थ रहती हैं.
पशुपालकों के लिए क्यों खास?
खेरी भेड़ पालना आसान और किफायती है. यह कम चारे में भी अच्छी ऊन और मांस देती है. इसकी ऊन बाजार में अच्छे दामों पर बिकती है और मांस की भी बड़ी मांग है.यह कठिन परिस्थितियों में भी यह नस्ल टिकाऊ है, जिससे नुकसान का डर कम रहता है. वहीं यह छोटे और बड़े पशुपालकों के लिए यह नस्ल फायदेमंद साबित हो रही है.
नई उम्मीद की किरण
खेरी नस्ल अब राजस्थान ही नहीं, पूरे देश में पशुपालकों के लिए नई उम्मीद बन रही है. क्योंकि कम लागत में बड़ा मुनाफा देने वाली यह नस्ल पशुपालन को और आकर्षक बना रही है. अगर आप भेड़ पालन शुरू करना चाहते हैं तो खेरी नस्ल आपके लिए शानदार विकल्प हो सकती है.