हाइब्रिड नस्ल के 7 अनोखे जानवर, अपनी खूबियों से चर्चा में
मनुष्यों द्वारा बनाए गए दुर्लभ संकर जानवर जैसे लायगर, टाइगन, ज़ोर्स और ज़ोनकी अनोखी विशेषताओं के कारण चर्चा में रहते हैं. ये जीव दो अलग-अलग प्रजातियों के संकरण से जन्मे हैं.

गली के नुक्कड़ पर खड़े होकर अगर आपसे कोई कहे कि घोड़े और ज़ेबरा का बच्चा भी हो सकता है, या शेर और बाघ का मेल मुमकिन है तो यह बात आपको मजाक लगेगी. लेकिन ये कोई मज़ाक नहीं है, विज्ञान और इंसानी दिमाग ने मिलकर कई ऐसे जानवर बना दिए हैं, जो दो अलग-अलग प्रजातियों के मेल से पैदा हुए हैं. जिसे हम संकर जीव के नाम से जानते हैं. अब कुछ संकर जीव तो कुदरत ने खुद बना दिए हैं और कुछ इंसानों ने सोच-समझकर तैयार किए हैं. तो चलिए, जानते हैं ऐसे ही 7 जानवरों के बारे में, जो अपने माता-पिता दोनों से अनोखी खासियतें लेकर आए हैं.
1. कैमा (Cama)
कैमा जो कि ऊंट और लामा का संकर है. इसे इसलिए बनाया गया ताकि ऊंट की ताकत और सहनशक्ति के साथ लामा का मुलायम ऊन भी मिले. यह एक ऐसा जीव जो जंगली नहीं, बल्कि पालतू फार्मों के लिए बनाया गया. यह ऊंट की तरह शक्तिशाली तो नहीं होता लेकिन थोड़ा छोटा और अधिक ऊनी जरूर होता है. हालांकि, यह ज़्यादा सफल नहीं रहा, क्योंकि इनमें प्रजनन क्षमता नहीं होती.
2. पिज्जली भालू (Pizzly Bear)
यह भालू ध्रुवीय भालू और ग्रिज़ली भालू के मेल से बना है जो कि काफी चर्चा में है. इसे पहले सिर्फ चिड़ियाघरों में देखा जाता था, लेकिन जलवायु परिवर्तन ने इनके मिलने की संभावना बढ़ा दी. तापमान बढ़ने से ध्रुवीय भालू अपने इलाके से बाहर निकलने लगे और ग्रिज़ली से मेलजोल बढ़ गया. यह सफेद और भूरे रंग का अनोखा मेल, जिसमें ध्रुवीय भालू की ठंड सहने की ताकत और ग्रिज़ली की जंगल में रहने की कला है.
3. खच्चर (Mule)
खच्चर, नर गधा और मादा घोड़ी के मेल से बना है. यह दुनिया का सबसे पॉपुलर संकर जानवर है, जिसे इंसान सदियों से उपयोग कर रहा है. ये घोड़े जितना तेज तो नहीं होते लेकिन मजबूत और कम खाने वाले जरूर होते हैं. इनता काम पहाड़ों में सामान ढोने से लेकर खेतों में हल चलाने तक किया जाता है.मजे की बात यह है कि यह खुद से आगे संतान पैदा नहीं कर सकता.
4. जोर्से (Zorse)
बात करें ज़ोर्से कि तो यह ज़ेबरा और घोड़े का संकर है. जो कि देखने में बिल्कुल यूनिक लगता है.यह शरीर से घोड़े के आकार का लगता है, लेकिन इस पर ज़ेबरा की पट्टियां बनी होती है. इसे अक्सर घुड़सवारी और शोबाजी के लिए पाला जाता है. ज़ोर्से के बारे में आपको बता दें कि ये घोड़ों की तुलना में ज़्यादा मजबूत और बीमारियों से लड़ने में सक्षम होता है.
5. वोलफिन (Wholphin)
यह,डॉल्फिन और फॉल्स किलर व्हेल के संकर से बना है.यह इतना दुर्लभ है कि दुनिया में इसे कुछ ही बार देखा गया है. यह बॉटलनोज़ डॉल्फिन की तरह चतुर और किलर व्हेल की तरह ताकतवर होता है. हालांकि, वोलफिन मुख्य रूप से कैद में देखे गए हैं और इनके बारे में अब भी रिसर्च चल रही है.यह समुद्री जीवन में संकर की एक अनोखी खोज है.
6. पोम्स्की (Pomsky)
अगर क्यूटनेस की कोई हद हो, तो वह पोम्स्की पर आकर रुक जाती है.यह पोमेरेनियन और साइबेरियन हस्की के बीच क्रॉस से पैदा हुई है. इस संकर को मुख्य रूप से पालतू कुत्ते के रूप में पाला जाता है. यह छोटे आकार में हस्की की आंखें और उसका लुक लेकर आता है, लेकिन पोमेरेनियन की तरह चुलबुला और दोस्ताना होता है. यह डिजाइनर डॉग की कैटेगरी में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले कुत्तों में से एक है.
7. लाइगर (Liger)
यह है सबसे बड़ा संकर जीव माना जाता है. जो कि नर शेर और मादा बाघ से जन्म लेता है, जिसे लाइगर कहा जाता है. इसका आकार इतना बड़ा होता है कि यह शेर और बाघ दोनों को पछाड़ देता है. हालांकि, यह पूरी तरह से इंसानों द्वारा बनाया गया संकर है और जंगल में नहीं पाया जाता. इसकी खासियत है इसकी विशालता और अनोखी मिलीजुली प्रवृत्ति है. यह शेर की तरह सामाजिक और बाघ की तरह एकाकी दोनों हो सकता है.