खुरपका मुंहपका मुफ्त टीकाकरण इस बार जल्द शुरू होगा, इन राज्यों पर फोकस
पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. बिहार समेत कई राज्यों में पशुओं को टीके लगाने की शुरुआत की जा रही है.

देश में दूध उत्पादन में तेज बढ़ोत्तरी देखी गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत दूध उत्पादन में नंबर वन बन गया है. इस उपलब्धि पर पीएम मोदी ने देश पशुपालकों की सराहना की है. वहीं, इस बार पशुओं में फैलने वाली प्रमुख बीमारी खुरपका और मुंहपका की रोकथाम के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान जल्द चलाने की तैयारी की जा रही है. केंद्र सरकार ने 2019 से मुफ्त टीकाकरण कर रही है. उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान को लेकर खास फोकस है. इन राज्यों में टीकाकरण पर केंद्र सरकार सर्वाधिक फंड खर्च कर रही है.
डेयरी किसानों पर क्या बोले पीएम
आज अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने 3838 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया है. उन्होंने दूध उत्पादन, डेयरी किसानों के साथ ही पशुपालकों को लेकर उपलब्धियों और आगे के लिए योजना की जानकारी दे गए हैं. इसके अलावा उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत बुजुर्ग लोगों को इलाज के लिए एज लिमिट बढ़ाने की जानकारी दी.
दूध उत्पादन में 65 फीसदी उछाल
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत, दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है. 10 साल में, दूध के उत्पादन में करीब 65 प्रतिशत वृद्धि हुई है. ये सफलता देश के करोड़ों किसानों की है, देश के पशुपालक भाइयों की है. ये सफलता एक दिन में नहीं मिली है, बीते 10 वर्षों से हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड से आगे बढ़ा रहे हैं.
खुरपका और मुंहपका के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन
हमने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी की व्यवस्था की है और खुरपका और मुंहपका (फुट एंड माउड डिजीजी यानी एफएमडी) से पशुधन को बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है. बता दें कि खुरपका और मुंहपका बीमारी से हर साल बड़ी संख्या में किसान प्रभावित होते हैं. बिहार समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम फिर से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में टीकाकरण अभियान को लेकर खास फोकस है. इन राज्यों में टीकाकरण पर केंद्र सरकार सर्वाधिक फंड खर्च कर रही है.