गायों को मक्खियों से मिलेगा छुटकारा, बस लगाएं ये खास टेप

गर्मी और बरसात के मौसम में मक्खियों की तादाद तेजी से बढ़ जाती है. ये न सिर्फ पशुओं को परेशान करती हैं, बल्कि कई बीमारियां भी फैलाती हैं.

गायों को मक्खियों से मिलेगा छुटकारा, बस लगाएं ये खास टेप
Agra | Published: 10 Mar, 2025 | 03:44 PM

गर्मी और बारिश के मौसम में पशुशाला में मक्खियों की समस्या आमतौर पर ज्यादा हो जाती है, जिससे न सिर्फ पशु परेशान होते हैं, बल्कि उनका स्वास्थ्य और दूध उत्पादन भी प्रभावित होता है. बाजार में मक्खी भगाने के लिए कई तरह के उपाय मिलते हैं, लेकिन हाल ही में एक आसान और असरदार तरीका काफी वायरल हो रहा है. इस जुगाड़ से बिना किसी हानिकारक केमिकल के मक्खियों से छुटकारा पाया जा सकता है, जिससे पशु स्वस्थ और आरामदायक महसूस करेंगे. आइए जानते हैं इस खास उपाय के बारे में विस्तार से.

मक्खियों की समस्या क्यों होती है?

गर्मी और बरसात के मौसम में मक्खियों की तादाद तेजी से बढ़ जाती है. ये न सिर्फ पशुओं को परेशान करती हैं, बल्कि कई बीमारियां भी फैलाती हैं. मक्खियां दूध देने वाले पशुओं की आंखों, नाक और मुंह के आसपास मंडराती रहती हैं, जिससे वे असहज महसूस करते हैं और कई बार ठीक से खा-पी भी नहीं पाते. इसके अलावा, मक्खियां त्वचा रोग, आंखों में संक्रमण और अन्य बीमारियों का कारण भी बन सकती हैं.

मक्खियों को भगाने का जुगाड़

अब सवाल यह उठता है कि इन मक्खियों से छुटकारा कैसे पाया जाए? इसके लिए बाजार में कई तरह के केमिकल स्प्रे और दवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन ये पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती हैं. इसी समस्या को देखते हुए एक अनोखा तरीका सामने आया है ‘चिपकने वाला टेप’.

कैसे काम करता है यह टेप?

इस टेप एक विशेष तरह का चिपकने वाला पदार्थ होता है, जिसे आसानी से गाय-भैंस के माथे या पीठ पर लगाया जा सकता है. यह मक्खियों को आकर्षित करता है, जिससे वे इस पर चिपक जाती हैं और दोबारा उड़ नहीं पातीं. धीरे-धीरे यह टेप मक्खियों की संख्या को कम कर देता है, जिससे पशु अधिक आरामदायक महसूस करते हैं और परेशान नहीं होते. सबसे अच्छी बात यह है कि यह टेप पूरी तरह से रासायनिक मुक्त होता है, जिससे पशुओं की त्वचा पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और वे सुरक्षित रहते हैं.

टेप लगाने के फायदे

यह एक बेहद आसान उपाय है, जिसे बस पशु के माथे या पीठ पर चिपकाना होता है. खास बात यह है कि यह पूरी तरह से केमिकल फ्री समाधान है, जिससे किसी भी तरह की हानिकारक दवा या स्प्रे की जरूरत नहीं पड़ती. मक्खियों से छुटकारा मिलने पर पशु अधिक खुश और स्वस्थ महसूस करते हैं, जिससे उनका खानपान और आराम भी बेहतर होता है. इसका सीधा असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है, क्योंकि जब गायें तनावमुक्त और आरामदायक होंगी, तो उनका दूध उत्पादन प्रभावित नहीं होगा और गुणवत्ता भी बनी रहेगी.

क्या यह उपाय कारगर है?

जो लोग इस टेप का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनका कहना है कि यह बहुत ही असरदार साबित हो रहा है. मक्खियां खुद ही इस टेप पर चिपक जाती हैं, जिससे उन्हें भगाने या मारने की जरूरत ही नहीं पड़ती. साथ ही, पशुओं को भी इससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती.

Topics: