पशु शेड बनाने के लिए 1.60 हजार रुपये की सब्सिडी, पशुपालक ऐसे करें आवदेन

MNREGA Pashu Shed  योजना के तहत किसानों को उनकी भूमि पर पशु शेड बनाने के लिए सरकार पशुपालकों को 80,000 रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक की सहायता दे रही है.

पशु शेड बनाने के लिए 1.60 हजार रुपये की सब्सिडी, पशुपालक ऐसे करें आवदेन
नोएडा | Updated On: 24 Apr, 2025 | 06:45 PM

भारत में कृषि के साथ-साथ पशुपालन भी एक महत्वपूर्ण आजीविका का साधन है, लेकिन कई बार इसके लिए उचित सुविधाओं की कमी किसानों के लिए परेशानी का कारण बनती है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने MNREGA Pashu Shed योजना शुरू की है. यह योजना खासतौर पर पशुपालक किसानों के लिए है, जो अपनी जमीन पर पशुओं के लिए बेहतर शेड और सुविधाएं बनाने के इच्छुक हैं. सरकार शेड बनाने पर आने वाले खर्च पर बड़ी छूट दे रही है.

पशु शेड बनाने पर मिलेगा अनुदान

MNREGA Pashu Shed  योजना के तहत,किसानों को उनकी भूमि पर पशु शेड बनाने के लिए सरकार से वित्तीय सहायता मिल रही है. इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है. किसानों को स्वावलंबी बनाना और उनके पशुपालन कार्य को और व्यवस्थित करना है. इसके तहत किसान अपने शेड के निर्माण के साथ-साथ पालतू पशुओं के लिए अन्य सुविधाएं जैसे हवादार छत, यूरिनल टैंक आदि भी बना सकते हैं. सरकार की यह योजना पशुपालकों को 80,000 रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक की सहायता प्रदान करेगी.

6 पशु पालने पर मिलेंगे 1 लाख 60 हजार

इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पूरी तरह से पशुपालन पर निर्भर हैं और जिनके पास कम से कम 3 पशु हैं. अगर किसी किसान के पास 3 से 6 पशु हैं तो उन्हें 1 लाख 60 हजार रुपये तक की मदद मिलेगी. वहीं, अगर उनके पास 4 पशु हैं तो उन्हें 1 लाख 16 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी. यह वित्तीय सहायता शेड के निर्माण के साथ-साथ फर्श और यूरिनल टैंक निर्माण में भी उपयोग हो सकती है.

योजना का लाभ उठाने के लिए करें ये काम

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा. उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और साथ में आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति संलग्न करें. इसके बाद फॉर्म को बैंक में जमा कर दें और आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

नवीनतम पहल से उम्मीदें बढ़ीं

यह योजना उन किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है, जो अपनी आय को बढ़ाने और पशुपालन के क्षेत्र में एक व्यवस्थित कार्य शुरू करने की योजना बना रहे हैं. किसानों के पास अब बेहतर शेड और सुविधाएं होंगी, जिससे न केवल पशुओं की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि उनकी उत्पादकता में भी सुधार होगा.

Published: 24 Apr, 2025 | 06:44 PM

Topics: