बीमार किसान का पैसा रोका तो चीनी मिल पर होगा एक्शन, छिड़काव के लिए ड्रोन मिलेंगे
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने बताया कि अब तक 27 हजार करोड़ से ज्यादा राशि गन्ना किसानों को भुगतान की गई है. टिशू कल्चर लैब की 30 हजार गन्ना पौध क्षमता बढ़ाई जाएगी.

बीमारी और शादी की स्थिति में किसानों को तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान करने के लिए सभी चीनी मिलों से कहा गया है. अन्यथा की स्थिति में कड़े एक्शन की चेतावनी दी गई है. गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में स्थाई समिति की बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं. इसके तहत सभी सहकारी गन्ना समितियों में कीटनाशक दवाओं और यूरिया के छिड़काव के लिए ड्रोन उपलब्ध कराए जाएंगे. नकली कीटनाशकों पर रोकथाम के लिए सभी समितियों में कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएंगे. बताया गया कि अब तक 27745.30 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ है. इसके अलावा शाहजहांपुर स्थित टिशू कल्चर लैब की 30 हजार पौध क्षमता को बढ़ाकर 03 लाख पौध क्षमता सालाना किया जायेगा.
किसानों को खाद-दवा छिड़काव के लिए ड्रोन मिलेंगे
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आज विधान भवन में चीनी उद्योग की स्थाई समिति की बैठक हुई. गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री जी ने निर्देशित किया कि सभी सहकारी गन्ना समितियों में कीटनाशक दवाओं और यूरिया के छिड़काव के लिए किसानों के लिए एक-एक ड्रोन उपलब्ध कराया जाये. सभी चीनी मिलों को कहा गया है कि वे बीमारी और शादी की स्थिति में किसानों को तत्काल गन्ना मूल्य का भुगतान करें.
चीनी मिलें तय क्षेत्र के किसानों का पहले खरीदेंगी गन्ना
स्थाई समिति के सभी सदस्यों को स्ट्रीट लाइट एवं हैण्डपम्प चीनी मिलों से दिलाने के लिए उद्योग बंधु तथा नकली कीटनाशकों के प्रयोग पर रोकथाम के लिए कृषि विभाग को पत्र लिखा जाय. सही कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाय, जिससे किसानों को नकली कीटनाशकों से निजात मिल सके. सभी चीनी मिलें पहले अपने निर्धारित क्षेत्र के किसानों का गन्ना खरीदें. उन्होंने प्रमुख सचिव को निर्देश दिए कि लोक निर्माण विभाग से बनाई जा रही गन्ना विभाग की सड़कों की सूची दें और प्रेसमड से कंप्रेस्ड बायोगैस के प्लांट लगाए जाएं.
घटतौली करने वाली मिलों पर 74 लाख का जुर्माना
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत विभाग में पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई है. चीनी मिलों में घटतौली की समस्या को जड़ से समाप्त किया जा रहा है. सघन चेकिंग अभियान चलाकर चीनी मिलों पर 74 लाख रुपये की घटतौली का अर्थदण्ड लगाया गया है और अब तक 30 लाख रुपये की वसूली भी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गन्ना किस्म .0238 का विस्थापन और नई गन्ना किस्मों के आच्छादन को प्राथमिकता दी जा रही है और 11 गन्ना किस्मों को क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार प्रमोट किया जा रहा है.
गन्ना किसानों को 27 हजार करोड़ रुपये का भुगतान
गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री ने गन्ना मूल्य भुगतान पर कहा कि अब तक 27745.30 करोड़ रुपये अर्थात 82.24 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया जा चुका है. शोध परिषद शाहजहांपुर में स्थित टिशू कल्चर लैब की वर्तमान क्षमता 30 हजार पौध प्रतिवर्ष को बढ़ाकर 03 लाख पौध करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में गन्ना पर्ची की व्यवस्था को ऑनलाइन किया गया है. समयबद्ध गन्ना पर्ची निर्गमन के लिए स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल संचालित है, जिससे किसानों को सुविधा मिल रही है. गन्ना किसानों की शिकायत निस्तारण के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-121-3203 जारी किया गया है. बैठक में नजीबाबाद चीनी मिल में केमिकल प्लांट शुरू कराने, मिलों में एथनॉल प्लांट लगाने, मशीनरीकरण बढ़ाने और गन्ना मूल्य बढ़ाने का सुझाव दिया गया.
Published: 22 Apr, 2025 | 08:36 PM