अप्रैल में कमाई के लिए मार्च में करनी होगी इन पांच सब्जियों की खेती
अगर मार्च के महीने में इन सब्जियों को लगाया जाए तो अप्रैल तक अच्छी कमाई की जा सकती है.

हर किसान की ख्वाहिश, उसकी अच्छी फसल और फसल का मुनाफा होता है. अगर आप भी किसान हैं और खेती से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो फरवरी का महीना सबसे बेहतर होता है. इस समय लगाई गई सब्जियों में निवेश कम होने के साथ ही बाजार में इनकी मांग हमेशा बनी रहती है. अगर मार्च के महीने में इन सब्जियों को लगाया जाए तो अप्रैल तक अच्छी कमाई की जा सकती है.
1. भिंडी – कम लागत में ज्यादा मुनाफा
भिंडी की फसल किसान फरवरी से मार्च के बीच लगाना शुरू कर सकते हैं. यह कम लागत में अच्छी पैदावार देने वाली फसल है. शुरुआती सीजन में इसकी बाजार में कीमत ₹70-₹80 प्रति किलो तक पहुंच सकती है. इससे किसानों को अच्छी आमदनी होती है.
2. करेला – ज्यादा पैदावार, ज्यादा फायदा
करेला की खेती हल्की दोमट मिट्टी में होती है. करेला उगाना दोमट मिट्टी में फायदेमंद होता है. इसकी खेती बीज या पौधों से की जा सकती है. हिसार सलेक्शन जैसी किस्में एक एकड़ जमीन से करीब 40 क्विंटल तक उपज देती हैं, जिससे किसानों को बढ़िया लाभ होता है.
3. लौकी – कमाई कराने वाली फसल
खाने में बेशक किसी भी व्यक्ति को लौकी स्वादिष्ट न लगे लेकिन किसानों के लिए ये अच्छी उपज साबित हो सकती है. अगर आप लौकी की खेती करना चाहते हैं, तो फरवरी का महीना इसके लिए बिल्कुल सही है. गर्म जलवायु और हल्की दोमट मिट्टी में यह बेहतरीन खेती होती है. 70-80 दिनों में फसल तैयार हो जाती है और इसे लगातार बेचकर नियमित कमाई की जा सकती है.
4. पालक – कमाई कराने वाली नकदी फसल
देश में पालक ऐसी फसल है जो बहुत जल्दी तैयार हो जाती है. फरवरी में इसकी बुआई करने का सबसे अच्छा वक्त होता है. सिर्फ 30-40 दिनों में इसकी कटाई की जा सकती है. यह एक अधिक मांग वाली फसल है, जिससे किसानों को अच्छी आमदनी मिल सकती है.
5. ककड़ी – गर्मी में बंपर डिमांड
फरवरी के महीने में ककड़ी की बुआई करने से गर्मियों में इसका अच्छा भाव मिलता है. 32-40 डिग्री सेल्सियस तापमान इस फसल के लिए आदर्श होता है. ककड़ी की किस्मों में पूसा संयोग और पूसा बरखा जैसे नाम है. ये किस्में बेहतर उत्पादन देती हैं, जिससे किसान लाखों रुपए कमा सकते हैं.
तो अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो फरवरी में इन सब्जियों की खेती जरूर करें और अप्रैल में शानदार कमाई का मौका पाएं!