दुनिया पांच सबसे महंगे फल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!

इन फलों की कीमत उनके स्वाद, दुर्लभता, उगाने की कठिनाई और विशेष देखभाल के कारण ज्यादा होती है. खासतौर पर जापान में उगाए जाने वाले कई फल पारंपरिक और वैज्ञानिक तरीकों से उगाए जाते हैं.

दुनिया पांच सबसे महंगे फल, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान!
Published: 20 Feb, 2025 | 06:42 PM
1 / 5

युबरी किंग मेलन(जापान): जापान के युबरी क्षेत्र में उगाए जाने वाले इस फल की कीमत लगभग 20 लाख रुपये प्रति जोड़ी है. हर साल इसे नीलामी में बेचा जाता है ये अपनी मिठास व परफेक्ट शेप के लिए जाना जाता है. हर साल नीलामी में इसकी ऊंची कीमत लगती है.

2 / 5

डेन्सुके वाटरमेलन(जापान): यह काले रंग का दुर्लभ तरबूज केवल जापान के होक्काइडो क्षेत्र में उगाया जाता है. इसका स्वाद सामान्य तरबूज से ज्यादा मीठा और क्रिस्पी होता है. इसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये प्रति पीस है.

3 / 5

रूबी रोमन अंगूर(जापान): ये अंगूर बड़े, रसदार और बेहद मीठे होते हैं. इनका वजन लगभग एक छोटी गेंद जितना होता है. इसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपये प्रति गुच्छा है और हर साल जापान में इनकी ऊंची कीमत पर नीलामी होती है.

4 / 5

ताइयो नो तमागो आम-(जापान) : "सूरज का अंडा" कहे जाने वाले इस आम की कीमत 3.5 लाख रुपये प्रति जोड़ा. यह जापान के मियाज़ाकी क्षेत्र में उगाया जाता है और अपनी गहरी लाल रंगत और गूदे की मिठास के लिए मशहूर है.

5 / 5