अगर अपराजिता में नहीं आ रहे फूल, तो डालें ये 2 देसी खाद
अपराजिता के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है. इसे ज्यादा धूप में रखने से पत्तियां झुलस सकती हैं, इसलिए हल्की छांव में रखना बेहतर होता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपके अपराजिता के पौधे में खूब सारे फूल खिलें, तो यह सही समय है उसकी खास देखभाल करने का. सर्दियों में इसका पौधा अक्सर खराब हो जाता है, लेकिन गर्मी का मौसम अपराजिता के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. खासकर मार्च में यह पौधा अपनी पूरी खूबसूरती बिखेरता है.
लेकिन अगर आपके पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसका कारण पोषण की कमी हो सकता है. ऐसे में बस आपको दो देसी खाद का इस्तेमाल करना है, जिसके बाद आप अपने अपराजिता के पौधे में शानदार फूल ला सकते हैं. आइए जानते हैं आसान तरीका.
वर्मी कंपोस्ट
अपराजिता के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए वर्मी कंपोस्ट एक बेहतरीन जैविक खाद है. यह मिट्टी में मौजूद सूक्ष्म पोषक तत्वों को सक्रिय करता है और पौधे की जड़ों को मजबूत बनाता है, जिससे इसकी ग्रोथ बेहतर होती है और फूल जल्दी खिलते हैं.
इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और फिर जड़ों के चारों ओर 2-3 चम्मच वर्मी कंपोस्ट डालें. इसके बाद इसे हल्की मिट्टी से ढककर थोड़ा पानी दें. नियमित रूप से हर 20-30 दिन में एक बार वर्मी कंपोस्ट डालने से अपराजिता का पौधा तेजी से बढ़ेगा और उसमें सुंदर फूल खिलने लगेंगे.
नीम खली
नीम खली न केवल अपराजिता के पौधे को जरूरी पोषण देती है, बल्कि इसे कीटों और बीमारियों से भी सुरक्षित रखती है. यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने के साथ-साथ फूलों की पैदावार को भी बढ़ाती है, जिससे पौधा हरा-भरा और स्वस्थ बना रहता है.
इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें और फिर उसमें 2-3 चम्मच नीम खली पाउडर मिलाएं. इसे हर 15-20 दिन में एक बार डालने से मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्व बढ़ते हैं और पौधे की ग्रोथ तेज होती है. यदि इसे नियमित रूप से इस्तेमाल किया जाए, तो मार्च के अंत तक अपराजिता के पौधे में ढेर सारे खूबसूरत फूल खिलने लगेंगे.
जरूरी टिप्स
अपराजिता के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा बनाए रखने के लिए सही देखभाल बहुत जरूरी है. इसे ज्यादा धूप में रखने से पत्तियां झुलस सकती हैं, इसलिए हल्की छांव में रखना बेहतर होता है. पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए हर 20 दिन में एक बार प्रूनिंग करें, यानी सूखी टहनियां और पत्ते काट दें. इससे नई शाखाएं निकलेंगी और फूल ज्यादा खिलेंगे.
अगर सर्दियों में बेल सूख भी जाए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. इसे उखाड़कर फेंकें नहीं, क्योंकि गर्मियों के आते ही यह फिर से हरा-भरा होकर खिलने लगेगा. नियमित देखभाल से आपका अपराजिता का पौधा लंबे समय तक सुंदर और स्वस्थ बना रहेगा.