मक्का की खेती से खोलें कमाई के नए रास्ते, अपनाएं ये तीन बेहतरीन किस्में

इन किस्मों में गुलाबी छेदक और फॉल आर्मीवर्म जैसे कीड़ों से बचने की क्षमता होती है.

मक्का की खेती से खोलें कमाई के नए रास्ते, अपनाएं ये तीन बेहतरीन किस्में
Agra | Updated On: 7 Mar, 2025 | 08:13 PM

सरकार कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को मक्के की खेती के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है, ताकि वे बेहतर मुनाफा कमा सकें. किसान अब मक्के की खेती के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं और कृषि विशेषज्ञों के सुझावों का पालन कर रहे हैं. इसके साथ ही जरूरी है सही बीजों का चयन. किसानों को ऐसी किस्मों का चयन करना जरूरी है, जो रोग प्रतिरोधी हों और ज्यादा उत्पादन दें. आइए जानते हैं मक्के की उन्नत किस्मों और खेती के तरीकों के बारे में.

भारतीय मक्का अनुसंधान संस्थान की उन्नत किस्में

 

IMH 228 और IMH 225- इन दोनों किस्मों का बसंत, खरीफ और रबी तीनों सीजन में उत्पादन किया जा सकता है. इसे पकने में 155-160 दिन का समय लगता है. इन किस्मों में गुलाबी छेदक और फॉल आर्मीवर्म जैसे कीड़ों से बचने की क्षमता होती है. इसके साथ ही ये चारकोल सड़ांध, मेडिस लीफ ब्लाइट, टर्सिकम लीफ ब्लाइट और फ्यूजेरियम डंठल सड़ांध जैसी बीमारियों से भी सुरक्षित रहती हैं.

IMH 224- यह एक हाइब्रिड किस्म है, जिसे किसान अपने खेतों में लगाना पसंद करते हैं. इसका उत्पादन बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों में किया जाता है. इसकी बुवाई खरीफ सीजन में की जाती है और प्रति हेक्टेयर 70 क्विंटल तक फसल प्राप्त की जा सकती है. इस किस्म की खास बात यह है कि यह रोग प्रतिरोधी होती है और फ्यूजेरियम डंठल सड़ांध, मेडिस लीफ ब्लाइट और चारकोल रोट जैसी बीमारियों से सुरक्षित रहती है.

मक्के की खेती के लिए जरूरी सुझाव

-उन्नत बीजों का चयन: हमेशा उन्नत और रोग प्रतिरोधी किस्मों के बीजों का ही चयन करें.

-सही समय पर बुवाई: मक्के की बुवाई का सही समय चुनें, जैसे खरीफ, बसंत या रबी सीजन के अनुसार.

-उचित सिंचाई और उर्वरक: मक्के के पौधों को समय-समय पर पानी और सही मात्रा में उर्वरक दें.

-रोग नियंत्रण: फसल पर नजर रखें और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत उपाय करें.

-कृषि विशेषज्ञों की सलाह: खेती के दौरान कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेते रहें ताकि उत्पादन में वृद्धि हो.

Published: 7 Mar, 2025 | 11:00 PM

Topics: