मंदसौर में 3 मई को एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव, किसानों की आय बढ़ाने पर होगा फोकस
मध्य प्रदेश में 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव आयोजित होगा, जिसमें किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने पर फोकस किया जाएगा. इस कॉन्क्लेव में आधुनिक कृषि तकनीकों, सोलर पंपों और सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी जाएगी.

मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा है कि आगामी 3 मई को मंदसौर में एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी. मालवांचल सहित प्रदेश में कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं. सरकार द्वारा उन्नत फसलों और पशुपालन से किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप प्रदान कर बिजली के बिल के बोझ से मुक्त करने के लिए भी कार्य कर रही है. किसानों को खेती की नई तकनीकों की जानकारी मिले और वे नवाचारों से प्रेरित हों, इस उद्देश्य से कृषि पर केंद्रित यह कॉन्क्लेव आयोजित की जा रही है.
किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभकारी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जब मध्यप्रदेश का किसान संपन्न होगा, तभी प्रदेश और देश भी समृद्ध होंगे.सरकार युवा, महिला और किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. एग्रीकल्चर कॉन्क्लेव में आधुनिक कृषि तकनीकों और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. साथ ही कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी किसानों को दी जाएंगी.
हर संभाग में किसान मेले होंगे
कृषि मंत्री कंषाना ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी संभागों में किसान मेलों का आयोजन करेगी. इन मेलों में किसानों को कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, उद्यानिकी और पशुपालन से जुड़ी नई तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. इसके अलावा सरकार ने अगले तीन सालों में हर साल 10 लाख सोलर पंप लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कृषक कल्याण मिशन को मंजूरी
मंत्री कंषाना ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत @2047 विजन के तहत राज्य सरकार ने गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए ‘मध्य प्रदेश कृषक कल्याण मिशन’ शुरू किया है. इस मिशन के तहत कृषि से जुड़े सभी विभागों की योजनाएं एक मंच पर समन्वित रूप से लागू होंगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि आधारित राज्य है और यहां किसानों की आय बढ़ाने, उत्पादन बढ़ाने, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के प्रयास लगातार हो रहे हैं. सरकार किसानों और गोपालकों की आय बढ़ाने के साथ कुपोषण दूर करने के लिए भी योजनाबद्ध काम कर रही है.