अपनाइए ये आसान तरीके-फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा

गुलाब के पौधे के लिए दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस सबसे अच्छा होता है. जब बादल हों तो 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान चाहिए.

अपनाइए ये आसान तरीके-फूलों से भर जाएगा गुलाब का पौधा
Noida | Updated On: 16 Mar, 2025 | 09:57 AM

रंग-बिरंगे फूल ठंड के मौसम की सबसे खूबसूरत चीज होती है. खासकर गुलाब के पौधा फूलों से लद जाता है. आमतौर पर देखा जाता है कि कई बार पौधों पर गुलाब की इतनी कलियां नहीं आती हैं.

कई बार पौधे की सही जानकारी और उनके रखरखाव के तरीके न मालूम होने की वजह से पौधे बड़े होकर सिर्फ झाड़ी बन जाते हैं, जिसके बाद उनमें फूल नहीं आते. अगर आपके पौधे के साथ भी ऐसा हो रहा है, तो हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं, जिनसे आप गुलाब में जल्दी फूल उगा सकते हैं.

सूरज की रोशनी में रखें

गुलाब के पौधों को अच्छे से बढ़ने और फूलों को उगाने के लिए सही रोशनी की जरूरत होती है. अगर पौधों को सही रोशनी न मिले, तो चाहे जितना भी खाद पानी डालें, फूल नहीं आएंगे. अगर आपने पौधे को कम रोशनी कम और कम तापमान में रखा , तो गुलाब में फूल नहीं आएंगे.

रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें

अगर आपके घर में पर्याप्त रोशनी नहीं आ रही है, तो आप शीशे का रिफ्लेक्टर बना सकते हैं. शीशे से रोशनी को पौधे की तरफ रिफ्लेक्ट करके आप सूरज की रोशनी बढ़ा सकते हैं. ध्यान रखें कि रिफ्लेक्टर का असर सीधे पौधे पर पड़े ताकि मिट्टी का तापमान सही रहे. पौधे पर ज्यादा समय तक रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पौधे को नुकसान हो सकता है. साथ ही, धूप इतनी तेज न हो कि पौधे की पत्तियां जलने लगें.

सही तापमान

गुलाब के पौधे के लिए दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस सबसे अच्छा होता है. जब बादल हों तो 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान चाहिए. अगर पौधों में आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) बढ़ जाए तो यह फफूंद से पैदा होने वाली बीमारियों का कारण बन सकता है. वहीं, अगर आर्द्रता कम हो, तो इसमें लाल मकड़ी का खतरा बढ़ सकता है.

Published: 16 Mar, 2025 | 01:00 PM

Topics: