आ‍धी कीमत में किसान कैसे खरीद सकते हैं सीड ड्रिल मशीन, जानें इस योजना के बारे में 

खेती भारत की एक बड़ी आबादी की आय का बड़ा जरिया है. कई तरीकों में ही एक है बीज बोने की विधि जो आज भी पुराने ही ढर्रे पर है. लेकिन सीड ड्रिल मशीन किसानों के इस काम को आसान बना देती है.

आ‍धी कीमत में किसान कैसे खरीद सकते हैं सीड ड्रिल मशीन, जानें इस योजना के बारे में 
Noida | Updated On: 6 Mar, 2025 | 04:16 PM

खेती भारत की एक बड़ी आबादी की आय का बड़ा जरिया है. लेकिन अभी तक कई जगहों पर पारंपरिक तरीकों से ही खेती को अंजाम दिया जा रहा है. कई तरीकों में ही एक है बीज बोने की विधि जो आज भी पुराने ही ढर्रे पर है. जबकि इसमें आमतौर पर ज्‍यादा समय और मेहनत लगती है. लेकिन एक ऐसी मशीन ऐसी है जो किसानों के इस काम को आसान बना देती है. इसे बीज ड्रिल मशीन के तौर पर जानते हैं. इस मशीन में वो सभी लेटेस्‍ट खूबियां हैं जो मिट्टी में बीज बोने का एक बदला हुआ तरीका अपनाती हैं. साथ ही यह आसान है और कम मेहनत में ज्‍यादा फसल देता है. जानिए कैसे किसान आधी कीमत पर इसे हासिल कर सकते हैं. 

किसको कितनी सब्सिडी 

किसान बीज ड्रिल मशीन को करीब आधी कीमत पर हासिल कर सकते हैं. राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसान इस मशीन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इस योजना के तहत, 20 बीएचपी से ज्‍यादा क्षमता वाली सीड ड्रिल मशीनों पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/लघु/सीमांत/महिला किसानों को 50 फीसदी या अधिकतम 15,000 से 28,000 रुपये, जो भी कम हो, सब्सिडी मिलती है. 35 बीएचपी से कम क्षमता वाली मशीन बाकी किसानों को 40 फीसदी या अधिकतम 12,000 से 22,400 रुपये तक की सब्सिडी दी जाती है. 

वैरीफिकेशन के बाद मिलेगी सुविधा 

वैरीफिकेशन के दौरान किसान को मशीन की खरीद का बिल दिखाना होगा. इसका फिजिकल वैरीफिकेशन भी होगा जिसे यह कृषि पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी की तरफ से पूरकिया जाएगा. वैरीफिकेशन के बाद सब्सिडी की रकम ऑनलाइन किसान के बैंक अकाउंट में आ जाएगी. ऐसे किसान जो कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने-अपने राज्‍य के किसान पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

कौन-कौन से डॉक्‍यूमेंट जरूरी 

राज्य के पात्र किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन करने वाले किसान के लिए आधार कार्ड या जनाधार कार्ड.
जमाबंदी की प्रति (हाल ही में जारी की गई जो छह महीने से अधिक पुरानी न हो)
उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र
ट्रैक्टर पंजीकरण प्रमाण पत्र (आर.सी.) की कॉपी (अगर अप्‍लीकेशन ट्रैक्टर ऑपरेटेड इक्विपमेंट से जुड़ी है तो)
आवेदक के बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी 

Published: 6 Mar, 2025 | 05:14 PM

Topics: