गमले में बींस उगाने के आसान तरीके, जानिए कैसे करें शुरुआत

अगर आप बीन्स को घर के अंदर उगा रहे हैं और मधुमक्खियों जैसी नेचुरल परागणकर्ता (पॉलिनेशन) उपलब्ध नहीं हैं, तो हाथ से पॉलिनेशन करना पड़ सकता है.

गमले में बींस उगाने के आसान तरीके, जानिए कैसे करें शुरुआत
Noida | Updated On: 22 Mar, 2025 | 05:48 PM

अगर आप घर के अंदर गमलों में बीन्स (राजमा या फ्रेंच बीन्स) उगाना चाहते हैं, तो इसे उगाना बेहद आसान है. बशर्ते गमले को सही धूप, अच्छी मिट्टी, उचित जल निकासी और नियमित सिंचाई बेहद जरूरी है. खासतौर पर जब पौधे फूल और फल देना शुरू करें, तो सही देखभाल से बेहतरीन फसल पाई जा सकती है. आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन कौन सी सावधानियां जरूरी हैं?

सही बीन्स और गमले का चुनाव

बुश बीन्स कंटेनर गार्डनिंग के लिए सबसे बेहतर होती हैं, क्योंकि इन्हें ट्रेलिस की जरूरत नहीं होती. इन बीन्स के लिए गमला कम से कम 8-10 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए. इसमें जल निकासी के लिए छेद होना जरूरी है.बुश बीन्स को 6-7 इंच गहरे गमले में उगाया जा सकता है. वहीं दूसरी पोल बीन्स के लिए 8-9 इंच गहराई की जरूरत होती है.

मिट्टी की तैयारी

इसके लिए अच्छी जल निकासी वाली पॉटिंग मिक्स का इस्तेमाल करें. इसमें कंपोस्ट, पीट मॉस और वर्मीक्युलाईट हो. बगीचे की मिट्टी का इस्तेमाल न करें, क्योंकि यह कठोर हो सकती है और अधिक नमी रोक सकती है. बीन्स को उगाने के लिए मिट्टी में पोषक तत्वों होने चाहिए, क्योंकि बीन्स नाइट्रोजन-फिक्सिंग पौधे होते हैं.

बुवाई का सही तरीका

बीन्स के बीजों को 1 इंच गहराई में और 6 इंच की दूरी पर बोएं. अच्छी फसल के लिए कुछ अतिरिक्त बीज भी डाल सकते हैं. बीन्स को गमले में सीधे बोना बेहतर होता है, क्योंकि इन्हें ट्रांसप्लांट करना सही नहीं होता है.

पानी और धूप

बीन्स के लिए मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन पानी ठहरना नहीं चाहिए. पौधों के फूल और फल आने के दौरान नियमित पानी देना बहुत जरूरी है. सुबह या शाम को पानी दें ताकि तेज धूप में नमी जल्दी न उड़ जाए.पौधों को कम से कम 6 घंटे की धूप मिलनी चाहिए. अगर पर्याप्त धूप नहीं है, तो ग्रो लाइट का इस्तेमाल करें.

पॉलिनेशन की जरूरत

अगर आप बीन्स को घर के अंदर उगा रहे हैं और मधुमक्खियों जैसी नेचुरल परागणकर्ता (पॉलिनेशन) उपलब्ध नहीं हैं, तो हाथ से पॉलिनेशन करना पड़ सकता है. एक छोटे ब्रश की मदद से नर फूल से मादा फूल तक पराग ट्रांसफर करें.

खाद और पोषण

बीन्स को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये खुद नाइट्रोजन बनाते हैं. अगर पौधे कमजोर दिखें, तो कम नाइट्रोजन वाली खाद का इस्तेमाल करें. ज्यादा नाइट्रोजन देने से पत्तियां ज्यादा होंगी और फल कम आएंगे.

फसल कटाई

बीन्स को तब तोड़ें जब वे नरम और कोमल हों. समय-समय पर बीन्स तोड़ने से पौधा और अधिक फल देगा.

Published: 22 Mar, 2025 | 06:30 PM

Topics: