एक किलो लकड़ी की कीमत लाखों! ये है दुनिया का सबसे महंगा पेड़

अफ्रीकी ब्लैकवुड की लकड़ी की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदने से पहले बड़े से बड़े अमीर भी दो बार सोचेंगे. इसके महंगे दाम और मांग के चलते इसकी अवैध तस्करी बढ़ गई है.

एक किलो लकड़ी की कीमत लाखों! ये है दुनिया का सबसे महंगा पेड़
Noida | Updated On: 2 Apr, 2025 | 07:42 PM

क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में ऐसी भी लकड़ी होती है, जिसकी कीमत सोने से भी ज्यादा हो? अगर आपका जवाब चंदन है, तो एक बार फिर सोच लें. हम सभी जानते हैं कि चंदन की लकड़ी महंगी होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी लकड़ी भी है, जिसकी कीमत चंदन से कई गुना ज्यादा है? हम बात कर रहे हैं अफ्रीकी ब्लैकवुड की. इस पेड़ की लकड़ी का एक किलो खरीदने के लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. लेकिन इसका मूल्य सिर्फ इसकी कीमत में नहीं, बल्कि इसकी दुर्लभता और बेहतरीन गुणों में भी छिपा है. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी के बारे में.

अफ्रीकी ब्लैकवुड की कीमत?

अफ्रीकी ब्लैकवुड, जिसका वैज्ञानिक नाम Dalbergia Melanoxylon है, पृथ्वी पर मौजूद सबसे कीमती लकड़ियों में से एक मानी जाती है. इस लकड़ी की कीमत 10,000 डॉलर प्रति किलो है, जो भारतीय रुपये के हिसाब से आठ लाख रुपये से भी अधिक है.

अफ्रीकी ब्लैकवुड की बढ़ती मांग

अफ्रीकी ब्लैकवुड एक बेहद दुर्लभ प्रजाति का पेड़ है, जो अफ्रीका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में पाया जाता है. ये पेड़ मुख्य रूप से सूखी और बंजर भूमि में उगते हैं. इनकी ऊंचाई लगभग 25 से 40 फीट तक हो सकती है, लेकिन यह बहुत धीमा गति से बढ़ता है. एक अफ्रीकी ब्लैकवुड पेड़ को पूरी तरह से तैयार होने में लगभग 60 साल का वक्त लगता है. हालांकि, इन पेड़ों की लकड़ी की अवैध तस्करी की वजह से ये पेड़ जल्दी काटे जाते हैं, जिससे इनकी संख्या बहुत कम हो गई है. खासतौर पर, केन्या और तंजानिया जैसे देशों में इनकी अवैध कटाई की वजह से इनकी उपलब्धता में भारी कमी आई है.

अफ्रीकी ब्लैकवुड का इस्तेमाल

अफ्रीकी ब्लैकवुड की लकड़ी का इस्तेमाल संगीत वाद्ययंत्र जैसे शहनाई, बांसुरी और गिटार को बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा, इस लकड़ी से मजबूत और टिकाऊ फर्नीचर भी बनते हैं, लेकिन इनकी कीमत इतनी ज्यादा होती है कि केवल कुछ खास लोग ही इसे खरीद सकते हैं.

अफ्रीकी ब्लैकवुड की अवैध तस्करी

अफ्रीकी ब्लैकवुड की लकड़ी की कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदने से पहले बड़े से बड़े अमीर भी दो बार सोचेंगे. इसके महंगे दाम और मांग के चलते इसकी अवैध तस्करी बढ़ गई है, जिससे इस दुर्लभ प्रजाति के पेड़ की संख्या में और कमी आई है. इस लकड़ी के अवैध व्यापार के चलते इसे धरती से विलुप्त होने का खतरा बढ़ गया है.

Published: 2 Apr, 2025 | 03:56 PM

Topics: