नाबार्ड ने 24×7 मनीवर्क्स में 10% हिस्सेदारी खरीदी, अब गांवों में बढ़ेगी डिजिटल लोन की सुविधा

यह पहली बार है जब नाबार्ड ने किसी छोटे और खुद से शुरू किए गए स्टार्टअप में निवेश किया है. कंपनी के इस कदम से साफ है कि नाबार्ड गांवों में डिजिटल सुविधाएं बढ़ाने के लिए गंभीर है.

नाबार्ड ने 24×7 मनीवर्क्स में 10% हिस्सेदारी खरीदी, अब गांवों में बढ़ेगी डिजिटल लोन की सुविधा
नई दिल्ली | Published: 23 Apr, 2025 | 07:42 PM

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने आज बड़ी अपडेट दी है. कंपनी ने बताया कि उसने एक स्टार्टअप कंपनी 24×7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में 10% हिस्सेदारी खरीदी है. यह कंपनी खेती और गांवों से जुड़े लोन को डिजिटल तरीके से देने के लिए काम करती है. यह पहली बार है जब नाबार्ड ने किसी छोटे और खुद से शुरू किए गए स्टार्टअप में निवेश किया है. कंपनी के इस कदम से साफ है कि नाबार्ड गांवों में डिजिटल सुविधाएं बढ़ाने के लिए गंभीर है.

इस कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट है eKisanCreditCard (eKCC), यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो किसानों को ऑनलाइन लोन दिलाने में मदद करता है. यह सिस्टम जमीन के कागज, आधार, बैंकिंग सिस्टम आदि से जुड़कर पूरी लोन प्रक्रिया को आसान बनाता है. इसका इस्तेमाल सहकारी बैंक, PACS और ग्रामीण बैंक कर सकते हैं. नाबार्ड ने पिछले ढाई सालों में इस सिस्टम को कई बैंकों में आजमाया है. अब इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा.

क्या बोले नाबार्ड के चेयरमैन

इस मौके पर नाबार्ड के चेयरमैन शाजी के.वी. ने कहा, “हमें खुशी है कि हम एक ऐसी कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं जो गांवों में लोन की सुविधा को तेज, पारदर्शी और आसान बना रही है. इससे छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा फायदा मिलेगा.” इस स्टार्टअप ने AIFIS नाम का एक और प्लेटफॉर्म भी बनाया है जो खेती के ढांचे (जैसे गोदाम, सिंचाई आदि) के लिए मिलने वाली ब्याज में छूट को ऑनलाइन तरीके से मैनेज करता है.

नाबार्ड के DMD जी.एस. रावत ने कहा, “हम मानते हैं कि तकनीक का फायदा गांव के हर कोने तक पहुंचना चाहिए. eKCC एक आसान और असरदार तरीका है.” कंपनी के फाउंडर रंजीत गौतम ने कहा, “यह साझेदारी हमारे मिशन को मजबूती देती है. साथ ही हम गांवों के लिए ऐसी टेक्नोलॉजी बना रहे हैं जो किसानों और स्थानीय संस्थाओं के लिए आसान हो.”

दोनों कंपनियों के काम

नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) भारत की एक प्रमुख सरकारी संस्था है, जो खेती और गांवों के विकास के लिए काम करती है. यह निवेश, नए प्रयोगों और संस्थाओं के साथ मिलकर गांवों में विकास की कोशिश कर रही है. वहीं 24×7 मनीवर्क्स कंसल्टिंग प्रा. लि. एक एग्री-फिनटेक कंपनी है, जो गांवों में लोन देने की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए तकनीकी सिस्टम तैयार करती है.

Topics: