Ladli Behna Yojana: 1.27 करोड़ बहनों के खाते में पहुंचे 1250 रुपये, पेंशन और सिलेंडर राशि भी भेजी

मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना की 23वी किस्त का पैसा भेज दिया गया है. इसके अलावा गैस रीफिल कराने के लिए और पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को राशि जारी की गई है.

Ladli Behna Yojana: 1.27 करोड़ बहनों के खाते में पहुंचे 1250 रुपये, पेंशन और सिलेंडर राशि भी भेजी
नोएडा | Updated On: 16 Apr, 2025 | 01:29 PM

मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों के खाते में लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त का पैसा आज सीएम मोहन यादव ने ट्रांसफर कर दिया है. योजना के तहत हर लाभार्थी के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.  सीएम ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनें, यही हमारा ध्येय है. उन्होंने इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के लिए 340 करोड़ रुपये जारी किए हैं. जबकि, रसोई गैस सिलेंडर रीफिल कराने के लिए भी महिला लाभार्थियों के लिए 57 करोड़ की राशि जारी की गई है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज 16 अप्रैल 2025 को जिला मांडला के ग्राम टिकरवारा में आयोजित सम्मान और समृद्धि का उत्सव कार्यक्रम में लाडली बहना योजना, पेंशन योजना और रसोई गैस सिलेंडर छूट योजना के तहत लाभार्थियों को रकम जारी की है. उन्होंने लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में 23वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है.

हर लाडली बहना के खाते में पहुंचे 1250 रुपये

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी बहनों के खाते में कुल राशि 1552.38 करोड़ रुपये ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनें, यही हमारा ध्येय है. उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि आज प्रदेश की बहनों के खाते में पैसा पहुंचा रहा हूं. उन्होंने कहा कि हर लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रुपये 23वीं किस्त के रूप में भेजे गए हैं.

गैस सिलेंडर और पेंशन योजना का पैसा भी भेजा

राज्य सरकार ने गैस सिलेंडर भराने के लिए लाभार्थी बहनों को 57 करोड़ रुपये जारी किए हैं. राज्य की ओर से 25 लाख बहनों के खाते में राशि भेजी गई है. इसके साथ ही  बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना चला रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने आज 56.68 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थयों को 340 करोड़ रुपये भेजे हैं.

दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए नई गौशालाएं शुरू

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम अपने राज्य में दूध उत्पादन के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. इस दिशा में हमने कामधेनु योजना शुरू की है. उन्होंने कहा कि  डॉ. अंबेडकर के नाम पर विभिन्न गौशालाएं शुरू की गई हैं. सरकार ने दुधारू पशुओं को बढ़ावा देने के लिए अनुदान शुरू किया है. सभी लोग राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं और हम इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल ही हमने कैबिनेट के माध्यम से कृषि की बेहतरी को लेकर किसान आधारित नीति की घोषणा की है.

Published: 16 Apr, 2025 | 01:16 PM

Topics: