गांव के उद्यमियों को मिलेगा सम्मान, आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
यह पुरस्कार उन इकाइयों को मिलेगा जिन्होंने बीते तीन वर्षों में उत्पादन, बिक्री और रोजगार के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गांवों में आत्मनिर्भरता और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अब उन ग्रामोद्योग इकाइयों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने बीते वर्षों में गांव की तस्वीर बदलने में अहम भूमिका निभाई है.
गांव के उद्यमियों के लिए सुनहरा मौका
उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित उत्कृष्ट ग्रामोद्योग इकाइयों के लिए पुरस्कार योजना का ऐलान किया है. यह पुरस्कार उन इकाइयों को मिलेगा जिन्होंने बीते तीन वर्षों में उत्पादन, बिक्री और रोजगार के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिलेगा इनाम
पुरस्कार के लिए टॉप 3 इकाइयों का चयन किया जाएगा. उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर न केवल प्रोत्साहित किया जाएगा बल्कि आगे और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. यह कदम छोटे उद्यमियों के लिए एक मिसाल साबित होगा.
आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
जो भी लाभार्थी इस योजना के तहत पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 30 अप्रैल 2025 शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 8 कैन्ट रोड, कैसरबाग, लखनऊ में जमा कर सकते हैं.
आवेदन के साथ संलग्न करें ये दस्तावेज:
इकाई की तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट
उत्पादन और बिक्री का पूरा ब्यौरा
ऋण प्राप्ति और भुगतान की जानकारी
कितने लोगों को रोजगार दिया, इसका विवरण
चयन प्रक्रिया होगी पारदर्शी और निष्पक्ष
इन आवेदनों की जांच जिला स्तर पर गठित चयन समिति करेगी. चयन के बाद सूची मंडल स्तर पर भेजी जाएगी, फिर लखनऊ के परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय द्वारा अंतिम रूप से चयन किया जाएगा.