अब होगी बागवानी आसान, इन उपकरणों पर सरकार दे रही 80% तक की सब्सिडी

बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत 'उद्यान विकास योजना' चलाई जा रही है. जिसके अंतरगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत राज्य के सभी जिलों में प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी छूट दी जा रही है.

अब होगी बागवानी आसान, इन उपकरणों पर सरकार दे रही 80% तक की सब्सिडी
Noida | Published: 6 Mar, 2025 | 10:47 AM

अगर आप भी फल और सब्जियों की खेती करते हैं, तो आपके लिए लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, सरकार बागवानी में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक क्रेट्स, फ्रूट ट्रैप बैग और लेनो बैग पर 50% से 80% तक की सब्सिडी दे रही है. इससे किसानों की पैदावार को संभालना और बेहतर तरीके से बाजार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.

बागवानी किसानों को मिलेगा फायदा

बागवानी से जुड़े किसान पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. सरकार भी इसमें उनकी मदद कर रही है. प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग जैसे सामान महंगे होने के कारण सभी किसान इन्हें नहीं खरीद पाते थे. लेकिन अब 50% से 80% तक की सब्सिडी मिलने से किसानों को कम लागत में यह सुविधाएं मिल पाएंगी.

क्या है उद्यान विकास योजना?

बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत ‘उद्यान विकास योजना’ चलाई जा रही है. जिसके अंतरगत वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत राज्य के सभी जिलों में प्लास्टिक क्रेट्स, लेनो बैग और फ्रूट ट्रैप बैग पर भारी छूट दी जा रही है. जैसे प्लास्टिक क्रेट्स की कीमत ₹400 है, जिस पर 80% यानी ₹320 की सब्सिडी मिलेगी. वहीं फ्रूट ट्रैप बैग की कीमत ₹30 है, जिस पर 50% यानी ₹15 की सब्सिडी दी जाएगी और लेनो बैग की कीमत ₹20 है, जिस पर 80% यानी ₹16 की सब्सिडी मिलेगी. इसका मतलब है कि किसान इसे मात्र ₹4 में खरीद सकते हैं.

योजना का लाभ कैसे उठाएं?

अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक खुली रहेगी. अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिला के सहायक निदेशक (उद्यान) से संपर्क करें या फिर किसान बिहार कृषि एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसकी चयन प्रक्रिया लॉटरी सिस्टम के आधार पर होगी.

Topics: