बारिश-तूफान में नहीं बर्बाद होगी फसल, किसानों को तिरपाल पर मिल रही सब्सिडी

कई छोटे किसानों के लिए मजबूत और टिकाऊ तिरपाल खरीदना महंगा साबित हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अब तिरपाल खरीदने पर सब्सिडी दे रही है.

बारिश-तूफान में नहीं बर्बाद होगी फसल, किसानों को तिरपाल पर मिल रही सब्सिडी
Noida | Updated On: 5 Mar, 2025 | 06:38 PM

भारत में खेती मुख्य रूप से मौसम पर निर्भर होती है, लेकिन बदलते मौसम और अचानक हुई बारिश, ओलावृष्टि या तूफान से किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है. वहीं फसल कटाई के समय अगर बारिश हो जाए, तो फसल बर्बाद हो सकती है और किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में तिरपाल एक आसान और सस्ता उपाय है, जिससे किसान अपनी उपज को सुरक्षित रख सकते हैं.

लेकिन कई छोटे किसानों के लिए मजबूत और टिकाऊ तिरपाल खरीदना महंगा साबित हो सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार अब तिरपाल खरीदने पर सब्सिडी दे रही है, जिससे किसान कम कीमत में अपनी फसल की सुरक्षा कर सकें. आईए जानते हैं किसानों को सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है और इसे पाने के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है.

तिरपाल क्यों जरूरी?

खेती में तिरपाल का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है. इसे फसल को ढकने, बारिश और तूफान से बचाने, अनाज को स्टोर करने और पशुओं के लिए अस्थायी छत बनाने में इस्तेमाल किया जाता है. जिन किसानों के पास स्टोरेज की पर्याप्त सुविधा नहीं है, वे तिरपाल का उपयोग कर सकते हैं और अपनी मेहनत से उगाई गई फसल को नुकसान से बचा सकते हैं.

तिरपाल पर सरकार की सब्सिडी

तिरपाल की कीमत कई किसानों के लिए ज्यादा हो सकती है. इसी को देखते हुए कृषि विभाग किसानों को सब्सिडी दे रही है. उदाहरण के लिए 7×7 मीटर की तिरपाल की कीमत 2,710 रुपये है, जिसमें किसानों को 1,350 रुपये की सब्सिडी मिल रही है. यह सब्सिडी सरकार द्वारा दी जा रही है, जिससे किसान कम कीमत में मजबूत और टिकाऊ तिरपाल खरीद सकते हैं.

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी

तिरपाल के अलावा, सरकार विभिन्न कृषि यंत्रों पर भी सब्सिडी दे रही है. इसमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, स्प्रे पंप, थ्रेसर, रीपर, चारा काटने की मशीन, सोलर पंप और सिंचाई पाइप शामिल हैं. किसानों को इन उपकरणों पर 10% से 90% तक की सब्सिडी दी जाती है, जिससे वे आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती को अधिक लाभदायक बना सकते हैं.

कैसे करें सब्सिडी के लिए आवेदन?

नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में जाकर आवेदन करें.
सरकार द्वारा मान्य तिरपाल विक्रेताओं से खरीदारी करें.
आवश्यक दस्तावेज, जैसे किसान पंजीकरण, आधार कार्ड, भूमि के कागजात आदि जमा करें.
ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है.

Published: 5 Mar, 2025 | 03:23 PM

Topics: