किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन

सरकार किसानों को बिजली बिल से राहत देने के साथ ही अगले तीन सालों में 30 लाख सोलर पंप भी उपलब्ध कराएगी.

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब 5 रुपये में मिलेगा बिजली कनेक्शन
Noida | Published: 3 Mar, 2025 | 02:58 PM

किसानों की समृद्धि और उनकी आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है. इसी दिशा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए घोषणा की है कि अब उन्हें मात्र 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन मिलेगा. इसके साथ ही, अगले तीन सालों में 30 लाख सोलर पंप किसानों को दिए जाएंगे, जिससे वे बिजली के खर्च से मुक्त हो सकें.

खास बात यह है कि किसान अब सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन कर उसे सरकार को बेच भी सकेंगे, जिससे उनकी अतिरिक्त आमदनी होगी. यह कदम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और खेती को अधिक लाभकारी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

5 रुपये में बिजली का स्थाई कनेक्शन

प्रदेश के किसानों को सिर्फ 5 रुपये में बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा. इस योजना को पहले चरण में मध्य क्षेत्र में लागू किया जाएगा और जल्द ही पूरे प्रदेश में इसे विस्तार दिया जाएगा.

मिलेंगे 30 लाख सोलर पंप

सरकार किसानों को बिजली बिल से राहत देने के साथ ही अगले तीन सालों में 30 लाख सोलर पंप भी उपलब्ध कराएगी. हर साल 10 लाख किसानों को यह सुविधा दी जाएगी, जिससे वे अपनी जरूरत की बिजली खुद पैदा कर सकेंगे. खास बात यह है कि किसानों द्वारा सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली को सरकार नगद खरीदकर किसानों की आय में बढ़ोतरी करेगी.

किसानों को मिलेगा समर्थन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसान आभार सम्मेलन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार किसानों की सरकार है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 2600 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जिसमें 175 रुपये का बोनस भी शामिल है. साथ ही, धान की खरीद पर 4000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की गई है.

जैविक खेती को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने किसानों से फसल चक्र में बदलाव करने और जैविक खेती को अपनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को जैविक खेती के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है. किसानों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराने के लिए जिला स्तर पर कृषि मेले आयोजित किए जाएंगे, जहां उन्हें नई तकनीकों और उन्नत खेती के तरीकों की जानकारी मिलेगी.

पशुपालन को मिलेगा बढ़ावा

किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार, दुग्ध उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर रही है. 10 से अधिक गाय पालने वाले किसानों को अनुदान दिया जाएगा, और गौशालाओं को प्रति गाय 40 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा. भोपाल सहित अन्य बड़े शहरों में 10,000 क्षमता वाली गौशालाएं स्थापित की जाएंगी ताकि बेसहारा और वृद्ध गायों को आश्रय मिल सके.

किसानों का भविष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह से समर्पित है. नए कृषि उपकरण, उच्च गुणवत्ता वाले बीज और आधुनिक सिंचाई सुविधाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनका जीवन और भी आसान बन सके.

मुख्यमंत्री निवास पहुंचे किसान

किसान हितैषी नीतियों और निर्णयों से खुश होकर प्रदेशभर के किसान मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे और आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि गेहूं और धान के बढ़े हुए समर्थन मूल्य से वे बेहद खुश हैं और सरकार की इस पहल से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में और भी योजनाएं लाई जाएंगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें.

Topics: