देश में कच्चे सोयाबीन तेल का आयात दोगुना होकर 19.11 लाख टन पहुंचा: SEA

कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में तेज उछाल के बावजूद, कुल खाद्य तेल आयात में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह आंकड़ा घटकर 56,39,677 टन रह गया, जो पिछले साल 57,65,232 टन था.

देश में कच्चे सोयाबीन तेल का आयात दोगुना होकर 19.11 लाख टन पहुंचा: SEA
नोएडा | Published: 14 Apr, 2025 | 07:53 AM

देश में कच्चे सोयाबीन तेल का आयात को लेकर बड़ी जानकारी आई है. मौजूदा ऑयल मार्केटिंग ईयर (जो अक्टूबर 2025 में समाप्त होगा) के पहले पांच महीनों में दोगुना से अधिक बढ़कर 19.11 लाख टन हो गया है. यह जानकारी एडिबल ऑयल इंडस्ट्री बॉडी, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) ने दी है.

SEA के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 से मार्च 2025 की अवधि में भारत ने 19,11,420 टन कच्चा सोयाबीन डिगम्ड ऑयल आयात किया, जबकि बीते साल की समान अवधि (2023-24) में यह आंकड़ा 8,82,943 टन था. खाद्य तेल का मार्केटिंग ईयर नवंबर से अक्टूबर तक होता है. कच्चे सोयाबीन डिगम्ड तेल के मामले में भारत का प्रमुख आयात अर्जेंटीना, ब्राजील और रूस से हुआ.

कच्चे तेल के आंकड़े

अर्जेंटीना से आयात बढ़कर कच्चा सोयाबीन का तेल 12,16,291 टन हो गया, जो पहले 4,50,602 टन था. वहीं, ब्राजील से आयात मामूली गिरावट के साथ 3,27,936 टन रहा, जो पहले 3,29,843 टन था. रूस से भी कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बढ़कर 1,62,347 टन हो गया, जो पिछले साल की अवधि में 41,497 टन था.

हालांकि, कच्चे सोयाबीन तेल के आयात में तेज उछाल के बावजूद, कुल खाद्य तेल आयात में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह आंकड़ा घटकर 56,39,677 टन रह गया, जो पिछले साल 57,65,232 टन था. कुल खाद्य तेल आयात में यह गिरावट मुख्य रूप से कच्चे और रिफान्ड पाम ऑयल के आयात में कमी के कारण आई है.

कच्चे पाम ऑयल का आयात घटकर 17,23,721 टन रह गया, जो पहले 25,96,304 टन था. कच्चे सूरजमुखी तेल का आयात घटकर 13,12,701 टन हो गया, जो पहले 13,52,451 टन था. वहीं, रिफान्ड पामोलीन का आयात घटकर 6,62,890 टन रह गया, जबकि पिछले साल यह 8,86,607 टन था.

SEA के अनुसार, “इंडोनेशिया और मलेशिया भारत को आरबीडी पामोलीन और कच्चे पाम ऑयल (CPO) के प्रमुख आपूर्तिकर्ता हैं.” नवंबर 2024 से मार्च 2025 की अवधि में, इंडोनेशिया ने भारत को 8,61,362 टन CPO और 5,70,981 टन RBD पामोलीन निर्यात किया. इसी अवधि में मलेशिया से 7,31,870 टन CPO और 82,102 टन RBD पामोलीन का आयात हुआ.

Topics: