पशुपालन बना देगा आपको अमीर, शुरुआत करने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें
बीते कुछ समय से पशुपालन मुनाफे का कारोबार बन गया है. इसीलिए अब यह किसान तक ही सीमित नहीं रहा है, कारोबारी मोटा पैसा खर्च करके पशुपालन शुरू कर रहे हैं. आइये जानते हैं कुछ जरूरी बातें...

पशुपालन शुरू करने के लिए सबसे जरूरी बात है सही नस्ल का चुनाव करना. फिर चाहे आप गाय पालें, बकरी पालें या भैस पालन करें. सही नस्ल के साथ ही सही चारा, और सही देखभाल से आपकी जेब हमेशा भरी रह सकती है. मुर्रा भैंस तो जैसे दूध की मशीन है, जो 15-20 लीटर दूध रोज, वो भी तगड़े फैट के साथ. लेकिन ये सब तभी मुमकिन है, जब आप बाड़े से लेकर टीकाकरण तक हर बात पर गौर करें. ये धंधा मेहनत मांगता है, पर प्लानिंग सही हो तो मुनाफा दोगुना पक्का है. चलिए जानते हैं भैंस पालन के वो राज, जो आपको मालामाल कर सकते हैं
नस्ल बढ़िया, तो कमाई दोगुनी
भैंस पालन की पहली और सबसे जरूरी बात है, कौन सी भैंस पाली जाए? अगर आप मुर्रा नस्ल की भैंस लेंगे तो दूध की धार रुकने वाली नहीं है. मुर्रा भैंस ना सिर्फ दिन में औसतन 15-20 लीटर तक दूध देती है, बल्कि उसके दूध में फैट भी तगड़ा होता है, यानी ज्यादा दाम, ज्यादा मुनाफा. इस नस्ल की खास बात यह है कि ये गर्मी-सर्दी सब में टिक जाती है और इसकी देखरेख भी आसान होती है.
चराई और चारे का रखें खास ख्याल
जैसे इंसान बिना खाना खाए काम नहीं कर सकता, वैसे ही भैंस भी बिना सही चारे के दूध नहीं देगी. उसे दिन भर में 20-25 किलो हरा चारा, 4 किलो भूसा और 3.5 से 4 किलो दाना चाहिए होता है.
आरामदायक बाड़ा मतलब तंदुरुस्त भैंस
भैंस के रहने की जगह यानी बाड़ा भी किसी 5-स्टार होटल से कम नहीं होना चाहिए. वो ठंडी में जम न जाए, गर्मी में झुलस न जाए और बरसात में भीग न जाए, ऐसा बाड़ा बनाना जरूरी है. हवादार होना चाहिए, फर्श कच्चा हो तो बेहतर और पीने के लिए हमेशा साफ पानी मिलना चाहिए. मच्छरों से भी सुरक्षा होनी चाहिए, वरना भैंस को आराम नहीं मिलेगा, जिसके कारण दूध कमी हो सकती हैं.
बीमार पड़े तो हुआ नुकसान, इसलिए टीका है जरूरी
पेट के कीड़े, खुरपका-मुंहपका, गलाघोंटू और थनैला जैसी बीमारियों से भैंस को बचाने के लिए नियमित टीकाकरण और दवाइयां ज़रूरी हैं. ध्यान रखें, अगर भैंस बीमार हो गई, तो न दूध मिलेगा, न मन को सुकून.
समझदारी से प्लानिंग
भैंस पालन कोई शौक नहीं, ये पूरी तरह बिज़नेस प्लानिंग है. इसके लिए शुरू से ही सही योजना, सही खर्च और सही देखभाल जरूरी है. अगर आप इन 5 बातों का ध्यान रखेंगे तो सिर्फ दूध ही नहीं मोटा मुनाफा भी कमा सकते हैं.