फसल में आग लगने पर सरकार देगी मुआवजा, जानें किसे मिलेगा फायदा
आग से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार का यह कदम किसानों के लिए राहत का काम करेगा. हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुआवजा तब ही मिलेगा जब नुकसान 33% से ज्यादा होगा.

बिहार में गेहूं की कटाई शुरू होने के साथ ही राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने घोषणा की कि जिन किसानों की गेहूं की फसल में आग से 33% या उससे अधिक नुकसान होगा, उन्हें मुआवजा मिलेगा. यह फैसला आग से होने वाले नुकसान की भरपाई करने में मदद करेगा और किसानों को इससे राहत मिल सकेगी.
कैसे मिलेगा मुआवजा?
अगर कभी आपकी फसल में आग लग जाती है, तो सबसे पहले आपको पंचायत स्तर के समन्वयक(coordinator) को तुरंत जानकारी देनी होगी. जिसके बाद ब्लॉक कृषि अधिकारी आएंगे और फसल का निरीक्षण करेंगे, ताकि सही से नुकसान का आंकलन किया जा सके. फिर जो रिपोर्ट बनेगी, वो सीओ (सील ऑफिसर) को भेजी जाएगी. जिसके बाद मुआवजा पाने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. तो, बस इसके लिए किसानों को थोड़ा ध्यान रखना होगा और सही समय पर सूचना दें.
मुआवजा राशि
सरकार ने आग से फसल के नुकसान के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है. अगर किसी किसान के खेत बारिश पर निर्भर हैं, तो उन्हें ₹8,500 प्रति हेक्टेयर मुआवजा मिलेगा, जबकि जिन खेतों में सुनिश्चित सिंचाई की व्यवस्था है, उन्हें ₹17,000 प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जाएगा. यह मुआवजा उन किसानों के लिए है जिनकी फसल में आग से 33% या उससे अधिक का नुकसान हुआ है, चाहे फसल खेत में खड़ी हो या फिर गोदाम में रखी हो.
आग से बचाव के उपाय
कृषि विभाग ने किसानों को आग से बचाव के लिए कुछ अहम सुझाव दिए हैं जिन्हें ध्यान में रखना जरूरी है. सबसे पहले, खेत के आस-पास पानी और बालू का इंतजाम करना चाहिए, ताकि आग लगने की स्थिति में उसे तुरंत बुझाया जा सके. इसके अलावा, कृषि यंत्रों की सफाई करनी चाहिए, ताकि घर्षण से चिंगारी निकलने का खतरा न हो. साथ ही, खेत के पास सूखी घास या फूस का ढेर न रखें, क्योंकि यह आग फैलने का कारण बन सकता है. इन उपायों को अपनाकर किसान अपनी फसल को आग से बचा सकते हैं.
किसानों के लिए राहत
आग से होने वाले नुकसान को लेकर सरकार का यह कदम किसानों के लिए राहत का काम करेगा. हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि मुआवजा तब ही मिलेगा जब नुकसान 33% से अधिक होगा. इस योजना से किसानों को आग से हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति को स्थिर बनाए रखने में सहायता मिलेगी.
गेहूं की खरीदारी अभियान
इस मुआवजे की घोषणा के बीच, 1 अप्रैल से प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों (PACS) द्वारा गेहूं की खरीदारी का अभियान भी शुरू हो रहा है. यह अभियान किसानों ज्यादा लाभ और राहत देगा, क्योंकि उन्हें अपनी फसल को बाजार में उचित मूल्य पर बेचने का मौका मिल रहा है.