असम की चाय ने 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 3850 करोड़ की बिक्री से रचा इतिहास

चार साल पहले GTAC में मनोहारी चाय बागान की गोल्डन टिप्स नामक चाय 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिकी थी और अब यह परंपरा लगातार नए मुकाम छू रही है.

असम की चाय ने 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 3850 करोड़ की बिक्री से रचा इतिहास
नई दिल्ली | Published: 22 Apr, 2025 | 04:39 PM

देश की चाय की पत्तियों ने इस बार कमाल कर दिखाया है. गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (GTAC) ने वित्त वर्ष 2024-25 में चाय की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. खास बात है कि इस साल न केवल बिक्री का आंकड़ा बढ़ा, बल्कि कीमतों में भी जबरदस्त उछाल आया, जिससे असम के छोटे चाय किसानों को सीधा फायदा हुआ.

52 साल का रिकॉर्ड टूटा

GTAC के सचिव दिनेश बिहानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस साल 16.91 करोड़ किलोग्राम चाय बेची गई, जिसकी औसत कीमत 227.70 रुपये प्रति किलो रही. कुल कारोबार 3,850 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले साल के मुकाबले 800 करोड़ रुपये ज्यादा है.

पिछले साल की बात करें तो असम में चाय की फसल करीब 60 से 70 मिलियन किलोग्राम तक कम रही थी. इसके बावजूद भी इस साल 3 मिलियन किलो ज्यादा चाय बिकना, अपने आप में एक बड़ी कामयाबी है.

औसत कीमत में हुई बढ़त से असम के छोटे चाय उत्पादकों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं. GTAC में कीमत बढ़ने का मतलब है हरी पत्तियों की कीमत में भी इजाफा, जो सीधे-सीधे छोटे किसानों की जेब में जाता है.

गुणवत्ता ने बढ़ाई मांग

GTAC में 606 रुपये प्रति किलो की चाय भी बिकी है, जो यह दिखाता है कि अब ग्राहक सिर्फ चाय नहीं, गुणवत्ता खरीद रहे हैं. यही वजह है कि कई बड़े अंतरराष्ट्रीय खरीदार अब असम की चाय में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

वहीं GTAC का टी लाउंज भी पीछे नहीं रहा, प्रचार और रिटेल बिक्री से 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार दर्ज किया गया.

चाय की 200 साल पुरानी खुशबू अब और महकी

असम भारत का सबसे बड़ा चाय उत्पादक राज्य है, और देश की कुल चाय का 50% से अधिक हिस्सा यहीं से आता है. असम की चाय की कहानी 200 साल पुरानी है, लेकिन इसका स्वाद आज भी उतना ही ताजा और मजबूत है. साथ ही असम के 28 जिलों में 1.22 लाख से अधिक छोटे चाय उत्पादक हैं, जो 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर चाय उगाते हैं. उनका योगदान राज्य के कुल चाय उत्पादन का 52% से अधिक है.

चार साल पहले GTAC में मनोहारी चाय बागान की गोल्डन टिप्स नामक चाय 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर बिकी थी और अब यह परंपरा लगातार नए मुकाम छू रही है.

Topics: