किसानों को कम ब्याज पर लोन दे रही सरकार, AgriSURE फंड से दूर हो रही वित्तीय संकट

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एग्रीस्योर फंड कृषि क्षेत्र की समृद्धि और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

किसानों को कम ब्याज पर लोन दे रही सरकार, AgriSURE फंड से दूर हो रही वित्तीय संकट
नोएडा | Updated On: 20 Apr, 2025 | 05:52 PM

देश में कृषि क्षेत्र को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्टर देने और बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार कई तरीके की योजनाएं चला रही है. सरकार की कोशिश रहती है कि देश के किसान और कृषि क्षेत्र का विकास निरंतर होता रहे. इसी दिशा में कृषि मंत्रालय और नाबार्ड एग्रीस्योर फंड और किसान निवेश पोर्टल की शुरुआत की थी. इसकी मदद से किसानों को स्टार्टअप और ग्रामीण इलाकों में व्यापार करने के लिए उन्नत किस्म की तकनीक और फंड मुहैया कराया जाता है.

क्या है AgriSURE फंड

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एग्रीस्योर फंड कृषि क्षेत्र की समृद्धि और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. इसने देश के कृषि क्षेत्र को एक नई दिशा दी है. इस फंड की मदद से मॉडर्न उपकरणों, ट्रेनिंग और बाजार तक पहुंच जैसी सुविधाओं के साथ किसानों और व्यापारियों की मदद की जाती है. एग्रीस्योर फंड खास तौर पर स्टार्टअप और ग्रामीण इलाकों के व्यापारियों को व्यवसाय के लिए फंड मुहैया कराता है.

कृषि मंत्री ने किया था लॉन्च

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खेती-किसानी के लिए पैसे और बाजार की दिक्कत को दूर करने के लिए किसान एग्रीस्योर फंड को 3 सितंबर 2024 को लॉन्च किया था. इसे लॉन्च करते हुए कृषि मंत्री ने किसानों को देश की अर्थव्यवस्था का प्राण बताया था. उन्होंने यह भी कहा था कि कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और खेती-किसानों को विस्तार देने के लिए सरकार प्रयासरत है.

  1. किसानों को कैसे होता है फायदा
  2. AgriSURE फंड किसानों को आसानी से लोन और कई अन्य तरह की आर्थिक मदद मुहैया कराता है. किसानों और कारोबारियों को इस स्कीम के तहत साइलो, स्टोरेज फैसेलिटी बनाने के लिए सरकार 2 करोड़ रुपये तक का लोन देती है. लोन के ब्याज पर छूट भी दी जाती है.
  3. AgriSURE फंड की मदद से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक और उपकरणों की जानकारी दी जाती है. किसानों को बाजार के हालात, बपाजार की मांग आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.
  4. AgriSURE फंड किसानों के जरिए फसल प्रबंधन, मिट्टी की जांच और पोषक तत्वों के इस्तेमाल पर सलाह दी जाती है. इसके साथ ही किसानों को नए कृषि कौशल और तकनीकों पर प्रशिक्षण भी दिया जाता है. ताकि किसान कृषि क्षेत्र से जुड़ी हर खबर से अवगत हो और हर तकनीक को खेती में इस्तेमाल कर सकें.
Published: 20 Apr, 2025 | 05:51 PM

Topics: