किसानों के लिए सुनहरा मौका, सिर्फ 4% ब्याज पर मिल सकता है 2 करोड़ तक का लोन
इस योजना का मकसद है कि किसान अपने खेत से जुड़ी सुविधाएं जैसे भंडारण, फसल की ग्रेडिंग, पैकिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज आदि बना सकें.

देश के किसानों को अब खेती के लिए जरूरी सुविधाएं बनाने में पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार ने “कृषि अवसंरचना कोष योजना” (AIF Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत किसान केवल 4% ब्याज पर 2 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इससे किसान कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और दूसरी सुविधाएं बना सकते हैं, जिससे फसल की बर्बादी रुकेगी और आमदनी भी बढ़ेगी.
क्या है AIF योजना?
AIF यानी Agriculture Infrastructure Fund एक सरकारी योजना है जिसे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय चला रहा है. इस योजना का मकसद है कि किसान अपने खेत से जुड़ी सुविधाएं जैसे भंडारण, फसल की ग्रेडिंग, पैकिंग यूनिट, कोल्ड स्टोरेज आदि बना सकें.
योजना के फायदे
AIF योजना के अंतर्गत किसानों को जो लोन दिया जाता है, उस पर सरकार 3% तक ब्याज में छूट देती है. यह छूट पूरे 7 साल तक मिलती है. यानी किसान को 7 साल तक सिर्फ 4% के करीब ब्याज देना होगा. इससे उन्हें हर साल लाखों रुपये की बचत हो सकती है. इस योजना के तहत किसान बिना किसी जमानत के भी लोन ले सकते हैं, क्योंकि सरकार लोन की गारंटी खुद देती है.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ सिर्फ व्यक्तिगत किसान ही नहीं, बल्कि किसान उत्पादक संगठन (FPOs), कृषि स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह (SHGs), सहकारी समितियां, और अन्य कृषि से जुड़े संगठन भी ले सकते हैं. इससे छोटे और बड़े सभी किसान इस योजना से फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए न कोई उम्र की पाबंदी है और न ही किसी खास इलाके की शर्त.
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड और पता प्रमाण
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)
भूमि स्वामित्व प्रमाण
बैंक से जुड़ा टाइटल रिपोर्ट (TIR)
आवेदन की प्रक्रिया
इस योजना के लिए आवेदन के लिए किसानों को सिर्फ़ AIF की वेबसाइट https://agriinfra.dac.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. दो दिन के भीतर कृषि विभाग उनके आवेदन की जांच करता है और फिर सारी जानकारी संबंधित बैंक को भेजी जाती है. इसके बाद बैंक अपने स्तर पर जरूरी दस्तावेज जांचता है और अगर सब कुछ सही रहता है तो 60 दिनों के भीतर लोन की मंजूरी दे दी जाती है. पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और सरल है.
क्यों जरूरी है ये योजना?
भारत में हर साल लाखों टन फसल भंडारण की कमी के कारण खराब हो जाती है. जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान होता है. लेकिन अगर उनके पास भंडारण की सुविधाएं हों तो वे फसल को संभाल सकते हैं और सही समय पर अच्छी कीमत पर बेच सकते हैं. AIF योजना उन्हें यही मौका देती है, जिससे किसानों को कम ब्याज में बड़ा लोन और खेती को आधुनिक बनाने का रास्ता मिल जाता है.
अब किसान बन सकते हैं स्मार्ट बिजनेस
कृषि अवसंरचना कोष योजना किसानों को सिर्फ सहारा नहीं देती, बल्कि उन्हें एक नया रास्ता भी दिखाती है. इससे वे सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि एक सफल और समझदार उद्यमी भी बन सकते हैं. अगर आप भी खेती करते हैं और कुछ बड़ा करना चाहते हैं, तो इस योजना से जुड़ना आपके लिए एक बड़ा और सही कदम हो सकता है.