PC: Canva
नाखून की मदद लें, जब आप असली डीएपी को नाखून से खुरचने की कोशिश करते हैं, तो वह आसानी से नहीं छूटती है.
शुद्ध डीएपी खाद के दाने एक जैसे आकार के होते हैं. ये न तो बहुत छोटे और न ही बहुत बड़े दिखाई देते हैं.
कुछ डीएपी के दाने लेकर तंबाकू की तरह चूना मिलाकर मसलने पर तीखी गंध आती है, जो असली होने का संकेत है.
अगर डीएपी खाद में कई रंगों के दाने या सफेद, धूसर रंग के दाने दिखे तो यह मिलावट का साफ संकेत हो सकता है.
असली डीएपी के दाने सख्त होते हैं. ऐसे में अगर दाना दबाते ही टूट जाए तो समझ लें कि खाद में मिलावट है.
ऐसे में खरीदते समय सरकारी मान्यता प्राप्त कंपनियों की ब्रांडेड और सीलबंद पैकिंग वाली डीएपी खाद को ही प्राथमिकता दें.
अगर आपको खाद की शुद्धता पर शक हो, तो तुरंत नजदीकी कृषि अधिकारी या सरकारी एजेंसी से संपर्क करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.