अक्सर ज्यादा लिपस्टिक लगाने और नाजुक स्किन के कारण महिलाओं को डार्क लिप्स की समस्या हो जाती है.

PC: Canva

होठों को सही पोषण न मिलने पर भी उनकी रंगत काली पड़ने लगती है, जिससे आत्मविश्वास घट सकता है.

डार्क लिप्स की समस्या से निपटने के लिए बाजार में कई ट्रीटमेंट उपलब्ध हैं, लेकिन घरेलू उपाय भी असरदार हैं.

शहद और कच्चा दूध मिलाकर होंठों पर लगाने से न केवल पोषण मिलता है बल्कि होंठों का रंग भी सुधरता है.

शहद होंठों को प्राकृतिक रूप से मुलायम और गुलाबी बनाता है, जबकि दूध डेड स्किन हटाने में मदद करता है.

शहद और दूध का मिश्रण तैयार कर हल्के ब्रश से होंठों पर रगड़ें और 20 मिनट तक इसे लगे रहने दें.

20 मिनट बाद कॉटन बॉल से होंठों को साफ करें. इससे डेड स्किन सेल्स हटती हैं और होंठ हेल्दी दिखते हैं.

हफ्ते में दो बार यह उपाय अपनाने से होंठ प्राकृतिक रूप से गुलाबी और खूबसूरत दिखने लगते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: काजू-बादाम से भी 10X ज्यादा ताकतवर है ये ड्राई फ्रूट