आजकल लोग फल-सब्जियों के साथ औषधीय पौधे भी घर में उगा रहे हैं. उन्हीं में से एक पान के पत्ते को भी आप गमले में उगा सकते हैं.

PC: Canva

पान का पौधा लगाने के लिए मिट्टी और जैविक खाद का अच्छा मिश्रण बनाएं और गमले में भरें. इस गमले को 2-3 दिन तक धूप में रखें.

जब मिट्टी थोड़ी नरम हो जाए, तो उसमें गोबर की सड़ी खाद डालें. इससे मिट्टी उपजाऊ और बीज के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा.

इसके दो दिन बाद मिट्टी में 2-3 इंच गहरे छेद करें और पान के बीज को उसमें हल्के हाथों से डालें, फिर ऊपर से मिट्टी और थोड़ा पानी दें.

पान की बेल को तेज धूप पसंद नहीं होती. बीज लगाने के बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां पर हल्की धूप या छाया मिले.

जब बीज अंकुरित हो जाएं तो हर 10-15 दिन पर हल्की जैविक खाद डालते रहें. इससे पौधा तेजी से बढ़ेगा और मजबूत बनेगा.

3-4 हफ्तों बाद जब बेल बढ़ने लगे, तो गमले में लकड़ी या कोई सहारा लगाएं ताकि पान की बेल ऊपर की ओर चढ़ सके.

लगभग पांच से छह सप्ताह में पान के ताजे पत्ते दिखने लगेंगे. इन्हें आप पूजा, स्वास्थ्य या घरेलू नुस्खों के लिए उपयोग में ला सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps