जब पशुओं के आहार में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, तो उनका दूध उत्पादन धीरे-धीरे घटने लगता है.

PC: Canva

एक्सपर्ट्स के अनुसार, सरसों का तेल पशुओं के लिए बेहद फायदेमंद होता है क्योंकि यह उनकी आंतरिक क्रियाओं को सुधारता है.

सरसों के तेल का सेवन पशुओं के पाचन तंत्र को मजबूत करता है और गैस या अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है.

गर्मियों के मौसम में पशुओं को गैस और अपच की परेशानी होती है, जिससे उनकी दूध उत्पादन क्षमता घटती है.

यदि पशु स्वस्थ रहेंगे और उन्हें कोई पाचन समस्या नहीं होगी, तो उनकी दूध देने की क्षमता में कोई रुकावट नहीं आएगी.

गैस और पाचन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए पशुओं को रोजाना लगभग 200 एमएल सरसों तेल दिया जा सकता है.

सरसों का तेल न केवल गैस की समस्या से राहत देता है, बल्कि इसमें मौजूद तत्व पशु के शरीर को जरूरी पोषण भी देते हैं.

सरसों का तेल मालिश के लिए भी फायदेमंद है. इससे पशुओं की मांसपेशियां मजबूत और सक्रिय बनी रहती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गाय-भैंस को खिलाएं ये चॉकलेट, दूध की हर समस्या होगी खत्म