PC: Canva
पशुपालन एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें शुरुआती लागत कम होती है लेकिन नियमित देखरेख से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.
गाय-भैंस खरीदते समय उनकी नस्ल, दूध उत्पादन की क्षमता और स्वास्थ्य की जांच जरूर करनी चाहिए ताकि आगे कोई नुकसान न हो.
पशु के रहने की जगह को साफ रखना बेहद जरूरी है क्योंकि गंदगी से उनमें त्वचा रोग, संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ता है.
पशुओं को रोजाना हरा चारा, सूखा चारा और अनाज मिलाकर देना चाहिए ताकि उन्हें सभी जरूरी पोषक तत्व मिल सकें.
पशु के शेड में हमेशा ताजा और साफ पानी उपलब्ध होना चाहिए ताकि वे डिहाइड्रेशन और अन्य समस्याओं से बचे रहें.
पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर उनका टीकाकरण जरूर कराएं, वरना काफी दिक्कत हो सकती है.
पशुपालन में सफलता के लिए नियमित ध्यान, सही खानपान, दवा और साफ-सफाई बेहद जरूरी है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.