भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान ने ऐसी चॉकलेट बनाई है जो दुधारू पशुओं की क्षमता बढ़ाती है. ये पोषक तत्वों से भरपूर होती है.

PC: Canva

यह चॉकलेट खास तौर पर जुगाली करने वाले पशुओं के लिए बनाई गई है, जैसे गाय और भैंस. इसे खाने से उनका पाचन तंत्र बेहतर होता है.

दुधारू पशु सही पोषण न मिलने से दूध देना कम कर देते हैं. ये चॉकलेट उनके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करती है.

इस चॉकलेट में चोकर, सरसों की खल, यूरिया और नमक जैसे तत्व शामिल होते हैं, जो पशुओं की भूख और हेल्थ को बेहतर बनाते हैं.

चॉकलेट खिलाने से दुधारू पशुओं को अच्छी भूख लगती है जिससे वे अधिक खाना खाती हैं. ये दूध उत्पादन में सकारात्मक असर डालती है.

इस चॉकलेट को UMMB (Urea Molasses Mineral Block) नाम दिया गया है. ये डेयरी किसानों के लिए वरदान से कम नहीं है. 

UMMB चॉकलेट दुधारू पशुओं में दूध की गुणवत्ता भी सुधारने में मदद करती है. ये चॉकलेट उनके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाती है.

इस चॉकलेट के जरिए किसान कम लागत में अपने पशुओं की देखभाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: नींद की कमी देती है इन गंभीर बीमारियों को न्योता