PC: Canva
स्टीम लेने से त्वचा के पोर्स खुलते हैं, जिससे गंदगी और ऑयल बाहर निकल जाता है और त्वचा सांस ले पाती है.
रोजमेरी ऑयल वाली स्टीम त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट्स देती है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा को डैमेज होने से बचाती है.
5-7 मिनट की स्टीम चेहरे पर ब्लड फ्लो को तेज करती है, जिससे त्वचा में पोषण पहुंचता है और नेचुरल चमक आती है.
सप्ताह में 1-2 बार स्टीम लेने से त्वचा की नमी संतुलित रहती है, जिससे ड्राईनेस, खुजली और रूखापन दूर होता है.
फेशियल स्टीम स्किन के टोन और टेक्सचर को सुधारती है, जिससे चेहरा और भी स्मूद और क्लियर लगता है.
अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो स्टीम से एक्स्ट्रा ऑयल कंट्रोल होता है, जिससे पसीना और चिकनापन कम होता है.
स्टीम लेने से रिलैक्सेशन भी मिलता है, जिससे तनाव घटता है और स्किन का नेचुरल ग्लो वापस आता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.