गुलाब किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है लेकिन फरवरी से मार्च के बीच लगाए गए गुलाब के पौधे में फूल ज्यादा और अच्छे खिलते हैं.

PC: Canva

गुलाब को कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. छांव या कम रोशनी वाली जगह पर पौधा ठीक से विकसित नहीं हो पाता.

गुलाब का पौधा लगाने के लिए ऐसा गमला चुनें जिसकी गहराई कम से कम 6 से 8 इंच हो. गहरे गमले में जड़ें अच्छी तरह फैलती हैं.

गमले की मिट्टी में थोड़ी बालू (रेत) और गोबर की खाद मिलाएं. यह मिश्रण मिट्टी को नरम बनाएगा और जल निकासी भी बेहतर होगी.

गर्मियों में गुलाब के पौधे को दिन में दो बार पानी दें. पानी की अधिकता या कमी दोनों ही पौधे को नुकसान पहुंचा सकती है.

गुलाब के पौधे की समय-समय पर छंटाई करें. इससे पुराने और सूखे हिस्से हट जाते हैं और नए ताजे फूल आने की संभावना बढ़ती है. 

फरवरी में पौधे में 1 चम्मच एप्सम सॉल्ट मिलाने से उसमें क्लोरोफिल की मात्रा बढ़ती है, जिससे पत्तियां हरी रहती हैं.

हर 15-20 दिन में एक बार गोबर खाद या ऑर्गेनिक खाद जरूर डालें और पौधे की पत्तियों पर कीटनाशक स्प्रे करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर में उगाएं दालचीनी, बस फॉलो करें ये Easy Steps