Image Source: Canva
बेकिंग सोडा और लिक्विड साबुन का गाढ़ा पेस्ट बनाकर जूतों पर लगाएं, फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें और सुखा लें.
नींबू के रस और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बनाएं, इसे जूतों पर लगाकर कुछ मिनट बाद रगड़ें और धो लें.
सफेद टूथपेस्ट को पुराने ब्रश से जूतों पर रगड़ें, फिर गीले कपड़े से पोछकर धूप में सुखा दें, चमक दिखेगी.
धोने योग्य जूतों को ठंडे पानी और हल्के डिटर्जेंट के साथ मिनी वॉशिंग मशीन में धोकर फिर अच्छी तरह सुखाएं.
डिटर्जेंट पाउडर को पानी में मिलाकर जूतों पर लगाएं और ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें, फिर साफ कपड़े से पोछें.
हल्की धूल या ताजे दाग हटाने के लिए मेकअप वाइप्स से धीरे-धीरे जूते पोछें, इससे सफाई जल्दी हो जाती है.
बहुत गंदे सफेद जूतों पर थोड़ी ब्लीच पानी में मिलाकर लगाएं, ज्यादा देर न रखें वरना कपड़ा खराब हो सकता है.
Source: Google