Image Source: Canva
100 ग्राम लहसुन को 1 लीटर पानी में उबालें और ठंडा कर छान लें. तैयार घोल को बोतल में भरकर पौधों पर छिड़कें.
50 ग्राम लाल या काली मिर्च को पानी में उबालकर छान लें. तैयार मिश्रण को बोतल में भरकर पौधों पर छिड़काव करें.
10 ग्राम साबुन को 1 लीटर पानी में मिलाएं. यह कीड़ों की बाहरी परत को नुकसान पहुंचाकर उन्हें खत्म करता है.
थोड़ा-सा तंबाकू पानी में डालकर कुछ घंटों तक छोड़ दें. छानकर इस घोल को छिड़कें. इसमें मौजूद निकोटीन कीटों को मारने का काम करता है.
प्याज और लहसुन को बराबर मात्रा में पीसकर पानी में मिलाएं और छान लें. इस घोल को स्प्रे करने से कीट नहीं टिकते.
हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसे नीम पत्ती के रस में मिलाकर स्प्रे करें. यह बैक्टीरिया और कीड़ों दोनों से पौधों की रक्षा करता है.
इसके अलावा पुराना दही और पानी मिलाकर छिड़काव करने से पत्तों पर जमी फंगस और कीट दोनों खत्म हो जाते हैं.
Source: Google