Image Source: Canva
Editor - Isha Gupta
पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए एक लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे हर 4-5 दिन पर पौधों पर छिड़कें.
कैसे करें इस्तेमाल
यदि पौधों में कीड़े लग गए हैं, तो बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा चीनी मिलाकर उसका छिड़काव करने से कीड़े दूर भाग जाते हैं.
चीनी का इस्तेमाल
फंगल इन्फेक्शन से जूझ रहे पौधों पर बेकिंग सोडा छिड़कना बेहद असरदार होता है. यह फंगस को सुखाकर खत्म कर देता है.
फंगल इन्फेक्शन
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पौधों के पत्तों पर जमी धूल और बैक्टीरिया साफ हो जाते हैं, जिससे पौधे बेहतर सांस ले पाते हैं.
धूल और बैक्टीरिया
बेकिंग सोडा एक नैचुरल कीटनाशक की तरह काम करता है, लेकिन इसे छिड़कने से पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट करना जरूरी होता है.
नैचुरल कीटनाशक
बेकिंग सोडा का अधिक मात्रा में उपयोग पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है, इसलिए केवल निर्देशित मात्रा में ही प्रयोग करें.
सिमित मात्रा में
पौधों के आसपास की मिट्टी में बेकिंग सोडा मिलाने से मिट्टी का pH बैलेंस बेहतर होता है और पौधों की ग्रोथ में सुधार आता है.
Source: Google
बेहतर ग्रोथ